प्रदीप कुमार
रूद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल।राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम के अंतर्गत युवा संसद (तरुण सभा) का गठन किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर प्रोटेम स्पीकर के चयन,राष्ट्रपति अभिभाषण,प्रश्न काल एवं शून्यकाल जैसे कार्यक्रम किए गए।
शनिवार को महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आशुतोष त्रिपाठी ने युवाओं को संसदीय परंपराओं की जानकारी के लिए ऐसे कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करने की बात कही। एनएसएस नोडल अधिकारी श्रीकांत नौटियाल ने कहा कि युवा संसद का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को संसदीय परंपराओं की जानकारी देना है। एनएसएस सह संयोजक डॉ.जय श्रीवास्तव ने युवाओं के लिए ऐसी कार्यशालाओं के लगातार होने पर बल दिया। डॉ.सुनीता असवाल और डॉ.अंजिता पांडेय द्वारा युवा सांसदों की वेश भूषा एवं साज सज्जा पर कार्य किया गया। इस अवसर पर युवा सांसदों के रुप में मनमोहन सिंह,प्रिया,खुशी,संदेश,कुलदीप,अरविन्द सिंह,आदर्श,अरविंद कुमार,आकाश,मुस्कान,हिमानी कोठियाल,नलिनी आदि उपस्थित थे एवं युवा सांसदों के रुप में इन्होंने अपने अपने दायित्वों का भली प्रकार से निर्वहन किया।