हरिद्वार,भारतीय किसान संघ उत्तराखंड हरिद्वार जनपद के भगवानपुर विकासखंड के गांव कालसो में ग्राम समिति का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष के लिए शिवकुमार सैनी मंत्री के लिए जुगेंद्र सिंह विकासखंड के लिए अश्वनी सैनी और राकेश सैनी ग्राम समिति के सदस्यों के लिए वंश शैली सागर सैनी चंद्रभान जाटव अमन सैनी और सुकेन्दर सैनी का नाम सुनिश्चित किया गया प्रांत कार्य समिति के सदस्य मास्टर नकली राम जी के आवास पर संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा उपस्थिति में उपरोक्त घोषणा की गई हर माह की 20 तारीख को ग्राम समिति के मासिक बैठक शाम 6:00 बजे होगी उसके बाद मानकपुर आदमपुर में भगवानपुर विकासखंड के अध्यक्ष महिपाल सैनी के आवास पर ग्राम समिति की बैठक हुई जिसमें मांगेराम सिंह अशोक कुमार रमेश सिंह और मांगेराम जाटव सहित कई लोगों को उपस्थित रहे संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया कि हाकम सिंह ग्राम समिति के अध्यक्ष प्रोग्राम समिति के मंत्री सुबोध कुमार विकासखंड के लिए महिपाल सैनी और मांगेराम जाटव तथा ग्राम समिति के लिए मांगेराम पुरोहित कुमार अरुण कुमार रमेश सिंह और अशोक कुमार का नाम सुनिश्चित किया गया हर परिवार में देसी गाय का पालन करके देसी गया आधारित जैविक खेती करके जहर मुक्त खेती और नशा मुक्त मानव को मजबूत करने का संकल्प लिया वृक्षारोपण के द्वारा पर्यावरण संरक्षण का विचार किया गया हर कार्यकर्ता अपने जन्मदिन पर कम से कम 10 से पौधे लगाए पूर्ण को बच्चों की तरह पालन पोषण करना समय-समय पर सिंचाई करना पशुओं से सुरक्षा करना साथ ही आसपास के गांव में संगठन के विस्तार का भी निर्णय लिया गया भगवानपुर विकास गांव धीर माजरा में मास्टर अतर सिंह सैनी और मास्टर बनारसी दास की उपस्थिति में ग्राम समि ति का गठन किया गया इसमें ओके पर संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा भी उपस्थित रहे इसमें ग्राम समिति अध्यक्ष के लिए सतपाल सिंह मंत्री के लिए शोरनसैनी और विकासखंड के लिए डॉक्टर यशपाल सैनी तथा डॉक्टर बबलू का नाम सुनिश्चित किया गया