हरिद्वार-भारतीय किसान संघ उत्तराखंड हरिद्वार जनपद के बहादराबाद विकासखंड की कार्य समिति का विस्तार प्रांत कोषाध्यक्ष कुशल पाल और संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा मास्टर चेतराम नायक की उपस्थिति विकासखंड बहादराबाद के कार्य समिति में अध्यक्ष श्रवण सिंह उपाध्यक्ष अरविंद चौहान मंत्री जगदीश सिंह युवा प्रमुख अरविंद कुमार जैविक प्रमुख सोपालसैनी प्रचार प्रमुख बलदेव सिंह और वेदपाल सिंह को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया शीघ्र ही 21 लोगों की कार्यकारिणी पूरी तरह गठित की जाएगी,
प्रांत कोषाध्यक्ष कुशल पाल सिंह ने जिला कार्य समिति के गठन की 18 अगस्त प्रातः 10:00 बजे रुड़की की बजाय लक्सर में अपने दीप होटल शेखपुरी मैं जिला सम्मेलन करने की सभी कार्यकर्ताओं को सूचना दी और कहा कि सभी विकास खण्डो की संपूर्ण कार्य समिति न्यू वर्तमान जिला समिति और जनपद हरिद्वार में प्रांत कार्यकारिणी के निवास करने वाले सभी कार्यकर्ता अपेक्षित है डायरी पेन लेकर समय से 15 मिनट पूर्व सम्मेलन स्थल पर पहुंचे वह सभी के भोजन की व्यवस्था रहेगी बाद में प्रभातफेरी निकाली जाएगी जिला सम्मेलन में बिना दायित्व के कोई भी कार्यकर्ता अपेक्षित नहीं है मौके पर सभी को पवित्र श्रावण माह की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई सभी से देसी गाय पालकर देशी गाय आधारित जैविक खेती अर्थात जहर मुक्त खेती और नशा मुक्त मानव की परिकल्पना दोहराई गई सभी से वृक्षारोपण करके पर्यावरण को सुरक्षित करने का संकल्प दिलाया गया और एक लाख गांव तक भारतीय किसान संघ संपूर्ण देश का जो लक्ष्य है उत्तराखंड की महत्वपूर्ण हिस्सेदारी हो इस पर गहराई से चिंतन मनन किया गया इस मौके पर कालूराम चौहान ललित चौहान विपिन कुमार राहुल मुनी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे