भाषण प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ “हरेला पखवाड़ा” कार्यक्रम का समापन

 

(प्रदीप कुमार)

रुद्रप्रयाग/अगस्त्यमुनि/श्रीनगर गढ़वाल। राज्य स्वच्छ गंगा मिशन,नमामि गंगे उत्तराखंड,देहरादून के तत्वाधान में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि,रुद्रप्रयाग में नमामि गंगे इकाई द्वारा दिनांक 16 जुलाई से 23 जुलाई तक आयोजित किए जा रहे “हरेला पखवाड़ा” कार्यक्रम का समापन भाषण प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह के साथ किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.दलीप सिंह बिष्ट ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण में हरेला पर्व का विशेष महत्व है,हरेला पर्व हम सभी को प्रकृति से जोड़ता है इसीलिए हम सभी को एक-एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए तथा उसका संरक्षण भी करना चाहिए। नमामि गंगे की नोडल अधिकारी डॉ.ममता भट्ट ने समापन समारोह में हरेला पखवाड़ा के दौरान महाविद्यालय में आयोजित किए गए समस्त कार्यक्रमों वृक्षारोपण,स्वच्छता कार्यक्रम,पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता जनजागरूकता रैली एवं आयोजित की गई प्रतियोगिताओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम से छात्र-छात्राओं को अवगत करवाया। दिनांक 18 जुलाई 2024 को आयोजित की गई निबंध प्रतियोगिता में संध्या बी ए प्रथम सेमेस्टर ने प्रथम स्थान,अमृता राणा बीए प्रथम सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान तथा निधि रावत बी एड प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ.कृष्ण राणा ने निभाई। दिनांक 20 जुलाई 2024 को आयोजित की गई पोस्टर प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम स्थान रितिका बी कॉम प्रथम सेमेस्टर,द्वितीय स्थान आस्था बी ए प्रथम सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान पंकज कुमार एवं साक्षी राणा बी एड प्रथम वर्ष ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में डॉ.पूनम भूषण तथा डॉ.अंजना फर्स्वाण निर्णायक रहे। दिनांक 23 जुलाई 2024 को आयोजित की गई भाषण प्रतियोगिता में तनिष्का बीएससी तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान,अंशुल सिंह बीए प्रथम सेमेस्टर एवं अनुराग बी कॉम तृतीय सेमेस्टर ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा आयुष भट्ट बी एड प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में डॉ.सुखपाल सिंह रौतेला तथा डॉ.मनीषा सिंह निर्णायक की भूमिका में रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापकों द्वारा छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में नमामि गंगे की नोडल अधिकारी डॉ.ममता भट्ट द्वारा सभी प्राध्यापको, कर्मचारीयों एवं छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा पर्यावरण के संरक्षण एवं स्वच्छता में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम का संचालन नमामि गंगे समिति की सदस्य डॉ.तनुजा मौर्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर नमामि गंगे समिति के सदस्य डॉ.जितेंद्र सिंह,डॉ.ममता थपलियाल,डॉ.कनिका बडवाल,डॉ.संदीप शर्मा महाविद्यालय के प्राध्यापक,कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।