चमोली-प्रभारी फायर स्टेशन गोपेश्वर द्वारा पुलिस लाईन गोपेश्वर के कर्मियों को दिया गया एक दिवसीय आपदा उपकरणों की जानकारी व राहत एवं बचाव कार्यों का प्रशिक्षण,मानसून सीजन पर संभावित आपदा के दृष्टिगत जनपद के समस्त पुलिस कर्मियों को आपदा उपकरणों की जानकारी व राहत एवं बचाव कार्यों का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा। इसी क्रम में आज दिनांक 17.07.24 को प्रभारी फायर स्टेशन एल0एफ0एम प्रदीप द्विवेदी द्वारा पुलिस लाईन गोपेश्वर में नियुक्त पुलिस कर्मियों को आपदा उपकरणों की जानकारी देते हुए आपदा के दौरान पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में पूर्वाभ्यास कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान आपदा उपकरणों की जाँच व प्रयोग, घायलों को निकालने व ले जाने तथा राहत व बचाव कार्यों के दौरान रॉक क्लामिंग, रैपलिंग व अन्य कवायदों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए आपदा उपकरणों की हैण्ड़लिंग करवायी गयी।
चमोली जनपद प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। अत: आपदा प्रशिक्षण कराए जाने का मुख्य उद्देश्य आपदा के दौरान कम से कम समय में जान माल की क्षति का न्यूनीकरण करना है। प्राकृतिक आपदा एवं सड़क दुर्घटनाओं में राहत व बचाव कार्यों के दौरान पुलिस कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है, अत: उक्त प्रशिक्षण में पुलिस कर्मियों को घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार संबंधी कार्यों का भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
Home UTTARAKHAND NEWS प्रभारी फायर स्टेशन गोपेश्वर द्वारा पुलिस लाईन गोपेश्वर के कर्मियों को दिया...