अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज रजि, उत्तराखंड प्रदेश ने जिलाधिकारी देहरादून के समक्ष उठाई मसूरी माल रोड के रेडी वालों की समस्याएं

अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज रजि, उत्तराखंड प्रदेश ने जिलाधिकारी देहरादून के समक्ष उठाई मसूरी माल रोड के रेडी वालों की समस्याएं
नगर पालिका से चिन्हित रेडी पटरी वालों को लगने दी जाएं दुकान व किया जाए उनका कर्ज माफ
देहरादून मसूरी 10 जुलाई= अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज रजिस्टर्ड उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री एवं मसूरी प्रभारी माधुरी टम्टा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज दिनांक 10 जुलाई 2024 को हमारे संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल मसूरी नगर पालिका परिषद के अंतर्गत मसूरी माल रोड के रेडी पटरी वालों की समस्याओं को लेकर देहरादून कलेक्ट में श्रीमान अपर जिलाधिकारी महोदय से मिला वार्ता कर श्रीमान अपर जिलाधिकारी श्री जय भारत जी को मसूरी माल रोड के रेडी पटरी वालों की समस्याओं से संबंधित चार सूत्र ज्ञापन सोपा

युवजन समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री विकास चौहान जी के नेतृत्व में संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल देहरादून कोर्ट स्थित कलेक्ट में डीएम ऑफिस पहुंच जहां पर श्रीमान जिलाधिकारी महोदय जी के नाम से लिखित एक चार सूत्र विज्ञापन वहां मौजूद अपर जिलाधिकारी महोदय जी को सौंप कर मसूरी माल रोड के रेडी पटरी वालों की समस्याओं से अवगत कराया मंडल ने मांग की है कि मसूरी के रेडी पटरी वालों के आगे वहां से हटाने को लेकर आर्थिक संकट गहरा गया है उनके परिवार आर्थिक रूप से परेशान हो गए हैं जिनकी रोजी-रोटी रेडी पट्टी लगाने से चलती है वह लोग सड़क पर आ गए हैं उनके परिवार अत्यधिक परेशान हो गए
श्रीमान जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया की मसूरी के रेडी पटरी वालों का समय-समय पर चिन्हीकरण भी किया गया है जिनकी सूची नगर पालिका परिषद मसूरी के पास नगर पालिका के पास उपलब्ध है नगर पालिका ने सूची के आधार पर रेडी पटरी वालों को ऋण भी उपलब्ध कराया है जिनकी रेडी पत्नी पटरी हटाने के कारण रन की किस रुक गई है जो की मानसिक रूप से पीड़ित हो गए हैं युव जन समाज के प्रतिनिधिमंडल ने श्रीमान जिलाधिकारी महोदय से सीधे-सीधे मांगती है कि मसूरी के रेडी पटरी वालों को जेडी पत्नी रेडी पटरी लगाने की प्रशासन द्वारा अनुमति और छूट दी जाए साथ ही यह भी मांग की है कि रेडी पटरी वालों के पर जो लोन ऋण चल रहे हैं उनका कर्ज माफ किया जाए साथी यह भी मांग कर है कि मसूरी के स्थानीय निवासियों का भी चिन्हीकरण किया जाए उसके आधार पर स्थानीय लोगों को रेडी पटरी लगाने की छूट दी जाए
युवजन समाज के प्रतिनिधिमंडल ने श्रीमान अपर जिला अधिकारी श्री जय भारत की से मिलकर मसूरी के रेडी पटरी वालों की समस्याओं को लेकर वार्ता की और पुरजोर मांग की है कि गरीब वर्ग के छोटे व्यापारियों की इस समस्या का समाधान किया जाए और मसूरी एक पर्यटक स्थल है वहां देश दुनिया का लोग आते हैं रेडी पटरी वालों को रेडी पटरी लगाने दी जाए ताकि वह अपने परिवार का बाजार गुजर कर सके लालन-पालन कर सके रेडी पटरी लगाकर अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी जुटा सकें,
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष पूर्व पार्षद विकास चौहान एवं प्रदेश प्रशासन महामंत्री एडवोकेट सुरेश यादव एवं प्रदेश महामंत्री एवं मसूरी की प्रभारी श्रीमती माधुरी टम्टा एवं प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमिता शर्मा ध्यानी एवं मसूरी शहर अध्यक्ष भरत लाल एवं मसूरी शहर महामंत्री रामपाल भारती एवं मसूरी महिला अध्यक्ष पूजा ढींगरा एवं प्रदेश कानूनी सलाहकार एडवोकेट मनोज कुमार यादव एवं प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार एवं मसूरी ग्रामीण अध्यक्ष अनूप आगवानी एवं प्रदेश महामंत्री एवं मीडिया प्रभारी मोहम्मद गुलफाम आदि अन्य पदाधिकारी प्रतिनिधि मंडल में मौजूद रहे