हाई कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश ने की डॉ. रवीन्द्र कुमार सैनी के अंग्रेजी काव्य लेखन शैली की प्रशंसा।

देहरादून,हाई कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश ने की डॉ. रवीन्द्र कुमार सैनी के अंग्रेजी काव्य लेखन शैली की प्रशंसा।
एस.जी.आर.आर.इंटर कॉलेज सहसपुर देहरादून के प्रधानाचार्य डॉ. रवीँद्र सैनी जो कि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के प्रदेश स्तर पर शिक्षा प्रतिनिधि हैं के द्वारा हाई कोर्ट नैनीताल की सम्मानित मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर उनके नाम के प्रत्येक अक्षर से अंग्रेजी में कविता लिखकर भेंट की गई थी । 11 जून 2024 को मुख्य न्यायाधीश ने डॉ. रवीन्द्र कुमार सैनी को लिखे अपने पत्र मे उनकी अंग्रेजी कविता लेखन शैली की भूरी भूरी प्रशंसा की है। मुख्य न्यायाधीश ने डॉ. सैनी के द्वारा लिखी गई कविता के ऊपर टिप्पणी करते हुए लिखा है कि आपके द्वारा लिखी गई अंग्रेजी कविता अदभुत ,आश्चर्यजनक है। जिस शैली में कविता लिखी गई है वह वास्तव में कविता को बेहद रोचक बनती है ,ऐसा लिखा है मुख्य न्यायाधीश ने अपने पत्र में। उन्होंने डॉ. सैनी के द्वारा कविता में प्रकट किए गए भावों, विचारों की मार्मिक शब्दों मे प्रशंसा करते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी है तथा उनके अंग्रेजी कविता लेखन के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए बधाई दी गई है। डॉ. रवीन्द्र सैनी ऐसी ही शैली में अँग्रेजी मे भारत की सैकडों महानतम हस्तियों के ऊपर कविताएं लिख चुके हैं। जिन महान व्यक्तियों के बारे में डॉ. सैनी ने अँग्रेजी मे कविताएं लिखी हैं, उनके नाम के प्रत्येक अक्षर से प्रत्येक पंक्ति शुरू करके ऐसी शैली में लिखा गया है। ऐसी शैली में संसार के किसी भी लेखक ने आज तक नहीं लिखा है ।डॉ. सैनी की इस अंग्रेजी कविता लेखन शैली की प्रशंसा अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, अनूप जलोटा, उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह जी, मुख्य सचिव उत्तराखंड तथा कई आई.ए.एस अधिकारी लिखित रूप में प्रशँसा कर चुके हैं।उनके उनके द्वारा लिखी गई अनोखी शैली में कविताओं को नेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी सम्मिलित किया जा चुका है, जिसके लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया जा चुका है। मुख्य न्यायाधीश हाई कोर्ट उत्तराखंड के द्वारा की गई प्रशंसा को डॉ. सैनी ने अपनी बड़ी उपलब्धि मानते हुए उनके आशीर्वाद को अपनी अमूल्य निधि बताया है।