प्रदीप कुमार
रूद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल।मध्य प्रदेश से श्री केदारनाथ धाम यात्रा पर आये श्रद्धालु अशोक मिश्रा जो कि रात्रि विश्राम हेतु रात्रि गौरीकुंड में रुके थे। गौरीकुण्ड में श्रद्धालु अशोक मिश्रा का पर्स कहीं खो गया, जिसमें उनके लगभग ₹ 20000 की धनराशि थी। स्वयं के स्तर से काफी तलाश करने पर भी जब उन्हें पर्स नहीं मिला,तदोपरान्त उनके द्वारा इसकी सूचना चौकी गौरीकुण्ड में नियुक्त आरक्षी विनोद गुसाईं व आरक्षी भवान सिंह को दी गई,जिस पर पुलिस कार्मिकों द्वारा तत्परता दिखाते हुए अपने व्यक्तिगत प्रयासों से काफी तलाश करने के बाद अपनी सूझबूझ से श्रद्धालु अशोक मिश्रा जी का पर्स जिसमें ₹ 20000 के सकुशल बरामद कर श्रद्धालु को वापस लौटाया जिस पर श्रद्धालु जो कि अपना पर्स वापस मिल जाने की उम्मीद खो चुके थे को वापस पाकर खुशी से अभिभूत हो गये। उनके द्वारा रुद्रप्रयाग पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित कर कोटि-कोटि आभार प्रकट किया गया।
इसी प्रकार से जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का “ऑपरेशन मुस्कान” निरन्तर रूप से श्रद्धालुओं की खोयी हुयी मुस्कान को वापस ला रहा है एवं जिस उद्देश्य से इसकी पहल की गयी थी उस उद्देश्य को फलीभूत कर रहा है।