प्रदीप कुमार
कोटद्वार-पौड़ी श्रीनगर गढ़वाल।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद में आमजन का आवागमन भी सुगम रहे व यातायात व्यवस्था भी सुचारू रूप से चलती रहे जिसके दृष्टिगत बाजार की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किये जाने व सड़कों पर खडे अव्यवस्थित वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क किये जाने के सम्बन्ध में समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा कोटद्वार में दुकानदारों,रेड़ी ठेली वालों को अपनी दुकानों का सामान सड़क पर फैलाकर अतिक्रमण ना करने हेतु हिदायत दी गयी थी साथ ही टैक्सी यूनियन के चालकों को भी बताया गया था कि वह अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही पार्क करें अनावश्यक रूप से सड़कों पर अपने वाहनों को खड़ा ना करें जिससे जाम की स्थिति पैदा न हो और यातायात व्यवस्था भी सुचारू रूप से चल सके। दिनाँक 19.05.2024 को कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाते हुये जिन दुकानदारों व रेड़ी ठेली वालों ने द्वारा अपना सामान अनावश्यक रूप से फुटपाथों पर फैलाकर अतिक्रमण किया गया था ऐसे 24 व्यक्तियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी।