साइंस एंड आर्टस क्लब श्रीनगर व अभिव्यक्ति थिएटर ग्रुप द्वारा संयुक्त रूप से पंचलाइट नाटक का हुआ मंचन*

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। साइंस एंड आर्ट्स क्लब श्रीनगर व अभिव्यक्ति थिएटर ग्रुप द्वारा संयुक्त रूप से पंचलाइट नाटक का मंचन किया गया। यह नाटक फणीश्वर नाथ रेणु की कहानी पंचलाइट पर आधारित है। नाटक की कहानी बिहार के सुदूरवर्ती गांव की है,जिसमें गांव के एक व्यक्ति गोधन,गांव की एक लड़की मुनरी से प्रेम करने लगता है। गांव की पंचायत गोधन को गांव से बाहर निकलती है। गांव के लोग जब पंचलाइट ले आते हैं तो फिर पंचायत गोधन को पंचलाइट जलाने के लिए बुलाते हैं। नाटक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर दाताराम पुरोहित,प्रोफेसर आशाराम डंगवाल,समाजशास्त्र विभाग की परिसर विभागाध्यक्ष प्रोफेसर किरन डंगवाल,अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर महावीर सिंह नेगी,डॉ.दिनेश कुमार,डॉ.हनुमंत वागमारे,डॉ.नितिन बिष्ट मौजूद रहे। नाटक का निर्देशन शोध छात्र अंकित उछोली ने किया।
नाटक में गोधन के रूप में शिवांक नौटियाल,मुनरी के रूप में मीनाक्षी जोशी,सरपंच सौरभ पंवार,दीवान-निर्भय कुमार,डमरू-उदित कुमार,भीमा-आशुतोष,झमरू-दिपक,सरपंच की पत्नी सोनी,पूजा,सृष्टि आदि लोगों ने भूमिका निभाई।