बजीरा इण्टर कालेज में आयोजित धूम्रपान निषेध प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित*

प्रदीप कुमार

जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। विकास खण्ड जखोली के नागेन्द्र इंटर कालेज बजीरा में विद्यालयी शिक्षा के तत्वावधान में धूम्रपान निषेध विषय पर पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य रत्नमणी काला ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। शनिवार को विद्यालय में आयोजित धूम्रपान निषेध की पोस्टर प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में कुमारी सलोनी ने प्रथम,कुमारी आरुषी प्रथम ने द्वितीय,आरुषी द्वितीय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,जबकि जूनियर वर्ग से निशा राणा ने प्रथम,मान्शी ने द्वितीय व अर्पिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। भाषण प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में कुमारी सलोनी ने प्रथम,रचिता ने द्वितीय व दीक्षा ने तृतीय स्थान एवं जूनियर वर्ग में कुमारी आकृति ने प्रथम,राधिका ने द्वितीय व अंशुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। सफल प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य रत्नमणी काला ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। इस मौके पर प्रधानाचार्य रत्नमणी काला ने धूम्रपान का मानव जीवन पर कुप्रभाव ओर उससे होने वाले रोगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि सभी को धूम्रपान निषेध के लिए जन-जागरूकता लाना जरूरी है। शिक्षक योगेश उनियाल,सतीश राणा आदि ने बीड़ी,खैनी,सिगरेट,तंबाकू आदि के सेवन से मानव जीवन को होने वाले खतरे व समाज के लिए घातक बताते हुए इनसे दूर रहने का आह्वान किया है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रत्नमणि काला,शिक्षक बीरेंद्र सिंह राणा,शोवेन्द्र शाह,राजेन्द्र सिंह राणा,रश्मि नेगी,प्रीति बिष्ट,गौतम भट्ट,अनिल कुमार स्नेही,उत्तमा ज्योति योगेश उनियाल,देवेंद्र सिंह चौहान,सतीश राणा,धनी लाल कमल लाल मोर सिंह विजयलक्ष्मी सहित विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया है। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता बीरेंद्र सिंह राणा ने किया है।