पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ द्वारा ली गयी अपराध गोष्ठी  मासिक सम्मेलन सभी अधीनस्थों को दिये आवश्यक दिशा- निर्देश

पिथौरागढ़ – पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ द्वारा ली गयी अपराध गोष्ठी  मासिक सम्मेलन सभी अधीनस्थों को दिये आवश्यक दिशा- निर्देश।
माह में उत्कृष्ट कार्य करने एवं लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित।
आज दिनाँक- 29.04.2024 को पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव (IPS) द्वारा पुलिस लाईन पिथौरागढ़ स्थित सभागार में समस्त थाना/ चौकी/ शाखा प्रभारियों, स्थानीय अभिसूचना इकाई, फायर सर्विस, पुलिस दूरसंचार एवं अन्य शाखा प्रभारियों के साथ अपराध गोष्ठी / मासिक सम्मेलन का आयोजन किया गया।
गोष्ठी के दौरान सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा माह में उत्कृष्ट कार्य करने पर क्रमश: हेड का0 आन सिंह- कोतवाली डीडीहाट, हेड का0 कमल सिंह बोहरा- थाना झूलाघाट, हेड का0 अभिसूचना जगदीश चन्द्र, हेड का0 अभिसूचना बलवन्त सिंह रावत, हेड का0 पुलिस दूरसंचार जगदीश चन्द्र द्विवेदी, का0 सोनू सिंह कार्की- एस0ओ0जी0, का0 आनन्द सिंह खनका- एस0ओ0जी0, महिला का0 सुनीता- ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी कार्यालय, महिला का0 सन्तोष- ज्येष्ठ अभियोजन कार्यालय को तथा लोकसभा सामान्य निवाचन- 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर क्रमश: उ0नि0 पूजा मेहरा, उ0नि0 पुलिस दूरसंचार मनोज डसीला, अपर उ0नि0 पुलिस दूरसंचार दिनेश सिंह, अपर उ0नि0 पुलिस दूरसंचार बहादुर सिंह, अपर उ0नि0 रणजीत सिंह, हे0 का0 अनिल मर्तोलिया, हे0 का0 भगवत मेहरा, हे0 का0 कवीन्द्र कुमार, हे0 का0 सुनील ढेक, का0 कवीन्द्र भट्ट, का0 रमेश प्रसाद, का0 हेमन्त पटवाल, का0 अम्बरीश को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु ड्यूटी में नियुक्त जनपद पुलिस तथा बाहर से आये हुए समस्त सुरक्षा बलों को बधाई दी गई।
गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा थानों/ शाखाओं से आये हुए सभी कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी व्यक्तिगत व विभागीय समस्याओं के बारे में जानकारी कर उनका उचित निस्तारण किया गया, तत्पश्चात विगत माह में अपराध गोष्ठी में दिये गए दिशा- निर्देशों की समीक्षा की गई।