कर्णप्रयाग पुलिस की तत्परता ने अनहोनी की आशंका को टाला, घर से नाराज होकर निकले युवक को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

चमोली,*कर्णप्रयाग पुलिस की तत्परता ने अनहोनी की आशंका को टाला, घर से नाराज होकर निकले युवक को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।*

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 20/04/2024 को कोतवाली कर्णप्रयाग में वादी राकेश चंद्र कंडवाल पुत्र रामप्रसाद कंडवाल निवासी ग्राम छेकुड़ा नारायणबगड़ थाना थराली चमोली द्वारा सूचना दी गई कि उनके जीजा जी अनिल सती पुत्र किशन दत्त सती निवासी ग्राम बिनोली थाना थराली चमोली उम्र 41वर्ष घर से नाराज होकर ऋषिकेश के लिए निकले थे, वह अंतिम बार कर्णप्रयाग बाजार में दिखे हैं। उसके बाद उनके द्वारा अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया गया है, जिस आधार पर कोतवाली कर्णप्रयाग पर गुमशुदा के संबंध में गुमशुदगी पंजीकृत की गई। गुमशुदा की तलाश पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु कर्णप्रयाग मार्केट के लगे नगर पालिका व प्राइवेट दुकानों के लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तथा एसओजी चमोली के माध्यम से गुमशुदा के मोबाइल नंबर की लगातार लोकेशन ली गई, तथा कॉल डिटेल का अवलोकन किया गया। दिनांक 21/04/2024 को गुमशुदा को कर्णप्रयाग में स्थित श्मशान घाट के पास अलकनंदा नदी के किनारे से सकुशल बरामद किया गया। गुमशुदा की उसके परिवार जनों के काउंसलिंग की गई व बाद काउंसलिंग के गुमशुदा को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनो द्वारा चमोली पुलिस का सह्दय धन्यवाद किया गया।