दिनाँक 23.04.2024 को जनपद के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत वीवीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत लक्ष्मणझूला क्षेत्र का यातायात प्लान।

 

प्रदीप कुमार
दिनांक 23.04.2024 को जनपद के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत वीवीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत यातायात व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन हेतु व वीवीआईपी का आवागमन सुगमता से हो और आमजन को भी असुविधा ना हो इसके कारण लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी।अतःसभी का सहयोग अपेक्षित है।
1.दिनांक 23-04-2024 को आम जनता के लिये परमार्थ निकेतन घाट आरती के लिये प्रतिबन्धित रहेगा।
2.दिनांक 23-04-2024 को सायं 16.00 बजे से रात्रि 20.00 बजे तक गरुडचट्टी से पशुलोक बैराज और पशुलोक बैराज से गरुडचट्टी वाला मार्ग जीरो जोन रहेगा।
3.ऋषिकेश की ओर से आने वाले (जानकी पुल,रामझूला) आम नागरिकों के लिये परमार्थ निकेतन आरती स्थल तक प्रतिबन्धित रहेगा।आमनागरिक मुनिकीरेती की तरफ से शत्रुघन घाट एवं ओमकारानन्द घाट एवम अन्य आरती स्थल में सम्मिलित हो सकेंगें।
4.बानप्रस्थ,परमार्थ निकेतन, गीता भवन आश्रमों में ठहरने वाले व्यक्ति,वानप्रस्थ एवं गीता भवन के घाटों पर आरती में सम्मिलित होगें।
5.जीरो जोन में स्कूली बच्चे, स्वास्थ्य पीड़ित एवं स्थानीय व्यक्तियों को जानकी पुल में पैदल आने जाने की छूट रहेगी।