छात्र-छात्राओं को अग्नि सुरक्षा अवेयरनेस संबंधी फायर यूनिट श्रीनगर द्वारा किया जन जागरूक

 

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। आज पुलिस उप महानिरीक्षक अग्निशमन एवं आपातसेवा उत्तराखंड वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी पौड़ी गढ़वाल के आदेश-निर्देश के अनुपालन में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी श्रीनगर पवन कुमार द्वारा मय यूनिट सेंट थ्रेसियास स्कूल श्रीनगर में अग्नि सुरक्षा अवेरनेस प्रोग्राम हेतु गए जिसमें लगभग 80 स्कूल स्टॉफ व 1800 छात्र / छात्राओं को अग्नि सुरक्षा संबंधी जानकारी दिया गया तथा फायर फाइटिंग उपकरणों को चलाने की विधि,आग के प्रकार तथा उसको किस विधि से बुझाना है का प्रशिक्षण,फायर स्टेशन श्रीनगर का मोबाइल नंबर व पंपलेट वितरित करके फायर सर्विस वीक का समापन समारोह संपन्न किया गया।
आज फायर रिपोर्ट फायर यूनिट श्रीनगर द्वारा बिल्लकेदार आवासीय बस्ती के पास जंगल में आग लगी होने की सूचना पर यूनिट श्रीनगर तुरंत घटनास्थल पर पहुंची तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए गाड़ी द्वारा पंपिंग करके दो हज पाइप की मदद से आज को बुझाया आरंभ किया तथा वहान में पानी समाप्त होने पर पास में स्थित देवेंद्र कंस्ट्रक्शन के ट्यूबवेल से वाहन मैं उन्हें पानी भरकर आज को बूझाकर वापसी हुए। फायर डेमो मे गए अधिकारी/ कर्मचारियों का विवरण 1- पवन कुमार शर्मा,2- सोनू कुमार,3 – राजकुमार,4- कोमल,5- विनीता