रूड़की स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति द्वारा रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा का किया गया आयोजन

रूड़की।लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति द्वारा रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया,जिसमें लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति के अध्यक्ष सुभाष सरीन ने कहा कि श्री राम पूरे जगत के आराध्य हैं,दो दिन पहले रामनवमी के अवसर पर मंदिर समिति द्वारा रामायण पाठ का आयोजन किया गया था,इसके बाद भव्य आरती कर प्रभु राम के भजनों पर सभी मंत्र मुक्त हुए।आज एक भव्य शोभा यात्रा पूरे नगर में निकाली गई।समिति के उपाध्यक्ष प्रदीप परुथी ने कहा कि यह हम सबके सौभाग्य की बात है कि हम इस भाव में शोभायात्रा का हिस्सा बन रहे हैं।उन्होंने बताया कि इस भव्य शोभायात्रा में अनेक सुंदर झांकियां निकाली जा रही है।समिति के कोषाध्यक्ष विजय सेठी ने बताया कि नगर के प्रसिद्ध बैंड इस शोभायात्रा की शोभा बढ़ाई।इस दौरान समाजसेवी,पार्षद,व्यापारी बंधुओं ने भव्य शोभायात्रा में प्रतिभाग कर स्वयं को बड़ा धन्य माना।रेलवे बोर्ड की सदस्या पूजा नंदा ने कहा कि यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात है कि इस वर्ष प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर अयोध्या में स्थापित हो गया है और प्रभु राम अपने भवन में विराजमान हो गए हैं।रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि राम का नाम लेने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।इस अवसर पर नगर में विभिन्न स्थानों पर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया।स्वागत करने वालों में अरविंद कश्यप,प्रेम सरीन,हरीश आहूजा,हिमांशु जैन,राकेश खन्ना,सुरेन्द्र मेंहदीरत्ता,राजा आहूजा के अलावा मंदिर समिति के अध्यक्ष सुभाष सरीन,उपाध्यक्ष प्रदीप परुथी,विजय सेठी,जिला मिडिया प्रभारी पंकज नंदा,सौरभ सिंघल,दमन सरीन,पार्षद चन्द्र प्रकाश बाटा,वीरेंद्र शर्मा आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।