प्रबुद्वजन सम्मेलन में अनिल बलूनी बोले गढ़वाल से पलायन को रोकने की रहेगी पहली प्राथमिकता .

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। शनिवार देर सांय गढ़वाल लोकसभा चुनाव कार्यालय श्रीनगर में विधानसभा स्तर का प्रबुद्धजन सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रबुद्धजन पहुंचे हुए थे। श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रबुद्धजन सम्मेलन में गढ़वाल लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि 19 अप्रैल तक आप लोगों का सहयोग चाहिए और 4 जून के बाद पहले दिन से ही वह गढ़वाल से पलायन को रोकने का कार्य प्रारंभ कर देंगे यह मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी क्योंकि आज यदि हमने गढ़वाल से पलायन को रोकने की शुरुआत नहीं की तो कल बहुत देर हो जाएगी क्योंकि गढ़वाल क्षेत्र में रोजगार की बहुत सारी संभावनाएं हैं और गढ़वाल क्षेत्र स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से स्वरोजगार के दृष्टिकोण से एवं पर्यटन के दृष्टिकोण से भी सबसे उत्तम है क्योंकि यहां अभी तो ऑल वेदर रोड बनी है लेकिन आने वाले कुछ समय बाद यहां ट्रेन भी पहुंच जाएगी जिससे पर्यटन और व्यापार में वृद्धि होगी और गढ़वाल क्षेत्र का विकास तेज गति से बढ़ेगा अनिल बलूनी ने कहा कि उनका यह प्रयास वैसे पहले से ही चला आ रहा है इसीलिए इगास त्योहार और अपना वोट अपने गांव में अभियान उन्होंने पहले भी चलाये है अनिल बलूनी ने प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा जीवन का प्रत्येक क्षण और शरीर का प्रत्येक कण गढ़वाल क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेगा। प्रबुद्धजन सम्मेलन में श्रीनगर विधानसभा के स्थानीय विधायक एवं उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा जैसे देश में नरेंद्र मोदी ने विकास की गारंटी ली है ऐसे ही श्रीनगर विधानसभा से हम दोनों मिलकर विकास की गारंटी लेते हैं बस इस समय सभी प्रबुद्ध जन अनिल बलूनी को अधिक से अधिक मतदान कराकर लोकसभा में भेजने का काम करें डॉ.रावत ने अभी तक किए गए श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत विकास कार्यों को भी की गिनाया उन्होंने कहा अभी तक मेरे लिए आप लोगों ने एक बटन कमल का दबाया है और मैंने विकास के राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के सहयोग से कई बटन दबा दिए हैं ऐसे ही 19 अप्रैल को आपने भी कमल का एक बटन अनिल बलूनी के लिए और नरेंद्र मोदी सरकार के लिए दबाना है और हम दोनों डबल इंजन की सरकार की मदद से बहुत सारे विकास के कार्यों के बटन दबाएंगे जिससे समस्त क्षेत्र वासियों को लाभ मिलेगा इस अवसर पर हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विद्यालय के प्रती कूलपति भट्ट आदि ने भी अपना संबोधन रखा कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहनलाल जैन,पूर्व दायित्वधारि राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल,वरिष्ठ भाजपाई दिनेश चमोली,गणेश भट्ट मीडिया संयोजक गढ़वाल लोकसभा,गुरुद्वारे के लक्की भाई,राजेंद्र बिष्ट,जितेंद्र रावत,गिरीश पैन्यूली,गजपाल बर्थवाल,प्रसिद्ध रंगकर्मी विमल बहुगुणा,कुशलानाथं,डॉ.सुधीर जोशी,डॉ.दीपा रावत,प्रमिला भंडारी आदि प्रबुद्धजन मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन नीरज नैथानी ने किया।