जीवन निर्माण एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित डॉ.जैक्सवीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी में चार दिवसीय खेल एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ का हुआ सम्पन्न*

* प्रदीप कुमार

ऊखीमठ/श्रीनगर गढ़वाल। जीवन निर्माण एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित डॉ.जैक्सवीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी एक अप्रैल से चार अप्रैल तक चार दिवसीय ‘खेल एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। एक अप्रैल से तीन अपै्रल तक आयोजित खेल गतिविधियों में विभिन्न इन्डोर एवं आउटडोर प्रतियोगिताओं मेडिसिन बॉल थ्रो,कैरम,म्यूजिकल चेयर्स,खो-खो,आर्म रेस्लिंग,शतरंज,लूडो आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समारोह के अंतिम दिन,चार अप्रैल को विद्यालय के प्रेरणास्रोत प्रख्यात फ्रांसीसी लेखक,साहित्यकार,योगाचार्य एवं मनोचिकित्सक डॉ.जैक्सवीन का जन्म दिवस भी धूमधाम से मनाया गया। सम्मान समारोह का शुभारम्भ विद्यालय के प्रेरणास्रोत प्रख्यात फ्रांसीसी लेखक,साहित्यकार,योगाचार्य एवं मनोचिकित्सक डॉ.जैक्सवीन,मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षक उदय सिंह रावत,अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष आशीष राणा,विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन लखपत सिंह राणा एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जलन कर किया गया। तदुपरान्त विद्यालय के छात्र-छात्राओें द्वारा विभिन्न संदेशपरक एवं मनोरम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं उपस्थित अभिभावकों द्वारा डॉ.जैक्सवीन को फूलमालायें एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनायें प्रेषित की गई। डॉ.जैक्सवीन हाथों चार दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करने के साथ ही शैक्षिक सत्र 2023-24 के दौरान विभिन्न सह-शैक्षणिक गतिविधियों में प्रतिभाग करने और अपनी अपनी कक्षाओं में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु धन्यवाद करते हुए अध्यापक-अभिभावक संघ के अध्यक्ष आशीष राणा ने विद्यालय द्वारा समय समय पर आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की खेल गतिवधियां छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक हैं एवं यहीं से प्रतिभा कल बड़े मंच तक पहुँचती है। मुख्य अतिथि उदय सिंह रावत ने कहा कि विद्यालय द्वारा आयोजित गतिविधियां प्रेरणादायक हैं डॉ.जैक्सवीन को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरस्वती मां के इस मंदिर में ज्योति जलाने का श्रेय आदरणीय डॉ.जैक्सवीन को ही जाता है। विद्यायल के संस्थापक लखपत सिंह राणा ने छात्र-छात्राओं को भी निराश न होने और कभी भी हार न मानने की बात कही और कहा कि इन आयोजनों से संस्था गुणवतापूर्ण शिक्षा प्रदान कर क्षेत्र का सर्वागीण विकास चाहती है। कार्यक्रम के संचालन के लिए उन्होंने विद्यालय के व्यायाम शिक्षक पंकज पंवार एवं सहयोगी शिक्षकों मनीष डिमरी,रामकृष्ण गोस्वामी आदि सभी शिक्षकों को बधाई दी। स्वीप टीम के सौजन्य से मतदाता जागरुकता हेतु जनपदीय आइकन लखपत राणा ने सभी मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान की अपील की।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक चन्द्रशेखर नौटियाल,प्रदीप बिष्ट,राहुल राणा,विनोद गैरोला,ज्योति असवाल,कविता दुमागा,संध्या भट्ट,रिचा सेमवाल,कविता भट्ट,संगीता दानू,पूजा विष्ट,सुमन शुक्ला,संगीता जमलोकी,अर्चना देवी,पूनम बर्तवाल,राखी चौहान,वीणा चौहान,विजयलक्ष्मी,ज्योति देवशाली,रविन्द्र सिंह नेगी सहित कई अभिभावक एंव विद्यालय के सभी छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।