प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। देश के सभी मेडिकल कालेजो से नेशनल मेडिकल कमीशन ( एन.एम.सी.) द्वारा संपूर्ण डाटा अपलोड करने के निर्देश है। इसी क्रम में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं हेमवती नंदन बहुगुणा बेस टीचिंग अस्पताल से नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) ने संकाय / चिकित्सकों के साथ ही चिकित्सा संबंधी सभी अभिलेख एकत्र किए गये है। जिसको मेडिकल कॉलेज टीम द्वारा विगत तीन दिनों से एनएमसी की वेबसाइड पर अपलोड करने का कार्य सतत चल रहा है। एनएमसी को भेजे जाने वाले डाटा में किसी भी प्रकार की त्रुटि ना रहे इसके लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने दो डेडिकेटेड टीम बनाई है। एक टीम में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.हरप्रीत सिंह,अशोक बर्त्वाल व दूसरी टीम एम.आर.यू.वैज्ञानिक डॉ.दीपक कुमार द्विवेदी व सुरजन पंवार है। साथ ही कॉर्डिनेटर डॉ.अनिल द्विवेदी,डॉ.निरंजन कुमार गुंजन विभागाध्यक्ष फोरेंसिक मेडिसिन व यूजी सेक्सन से सुशील ढौडियाल इस कार्य में संलग्न है।
नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) के निर्देश पर ही मेडिकल कॉलेज के समस्त संकाय सदस्यों,चिकित्सकों के साथ ही चिकित्सकीय संसाधन,मानव संसाधन,क्लिनिकल मटीरियल एवं उपकरणों का डाटा एनएमसी को ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है। इसके साथ ही एमबीबीएस यूजी एवं पीजी कोर्स करने वाले छात्रों के टीचिंग के साथ-साथ बेस चिकित्सालय में मरीजों को प्राप्त समस्त चिकित्सकीय उपचार,सुविधाओं की भी जानकारी दी जा रही है। प्राचार्य डॉ.सीएमएस रावत ने बताया कि विगत तीन दिनों से उक्त दोनो टीम द्वारा मेडिकल कॉलेज व बेस चिकित्सालय के समस्त 150 से अधिक संकाय सदस्यों एवं चिकित्सकों की डिक्लेरेशन फॉर्म व मेडिकल कॉलेज के साथ बेस चिकित्सालय की सभी सम्बंधित जानकारी एनएमसी को भेजी जा रही है, जो कि 31 मार्च तक पूर्ण की जानी है।