सांस्कृतिक झांकी में लोक संस्कृति रही आकर्षण का केन्द्र पहले दिन आयोजित हुई अलग-अलग 14 प्रतियोगिताएं

 

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिता-2023-24 समारोह में गढ़वाल विद्यालय के बिड़ला, एस.आर.टी.परिसर टिहरी, बी.जी.आर.परिसर पौड़ी समेत संबद्ध महाविद्यालय डीएवी देहरादून और डीवीएस देहरादून के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यक्रम के उद्घाटन से पूर्व विभिन्न संस्थानों से भाग ले रहे प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक झांकी की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक झांकी श्रीनगर के रामलीला मैदान से मुख्य बाजार होते हुए बिड़ला परिसर के मुख्य प्रांगण तक निकली जिसे अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो महावीर सिंह नेगी और रंगकर्मी प्रो डी.आर.पुरोहित ने हरी झंडी दी। सांस्कृतिक झांकियों में पहला स्थान बी.जी.आर. परिसर पौड़ी ने, दूसरा स्थान एस.आर.टी.परिसर टिहरी ने तथा तृतीय स्थान डी.बी.एस. कॉलेज देहरादून ने प्राप्त किया। वहीं पहले दिन के कार्यक्रमों में सुगम संगीत, शास्त्रीय गायन,समूहगान एवं लोकगीत,शास्त्रीय नृत्य, कव्वाली,वाद-विवाद,काव्यपाठ, प्रश्नोत्तरी,माईम,मिमिक्री, पाश्चात्य गायन,पोस्टर,पेटिंग,कार्टून, रंगोली प्रतियोगिताएं सम्मपन्न हुई। जिसमे सुगंम संगीत में बिड़ला परिसर की साक्षी डोभाल प्रथम स्थान तथा एस.आर.टी परिसर की अपर्णा ने द्वितीय,डी.वी.एस. के शुभम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में शिवानी,बिड़ला परिसर,कनिका डी.बी.एस. कॉलेज, पलक बी.जी.आर. परिसर ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में एसआरटी परिसर के नितिन सिंह और अमन सकलानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि डीवीएस कॉलेज ने द्वितीय तथा बिड़ला परिसर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्टून प्रतियोगिता में हिमाशुं,बिड़ला परिसर ने प्रथम, आइसा, बीजीआर परिसर ने द्वितीय तथा शिवानी डीवीएस कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
गौरतलब है कि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो अन्नपूर्णा नौटियाल की अध्यक्षता में 19 मार्च से बिड़ला परिसर पर सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियागिताएं चल रही है जिसके तहत दो दिन तक अंतर संकाय प्रतियोगिताएं आयोजित हुई और 21 और 22 मार्च को अंतर महाविद्यालय प्रयोगिताएं समपन्न करवाई जाएगी। अन्तिम दिन के कार्यक्रमों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत उतराखंड के प्रसिद्ध युवा गायक सौरब मैठाणी अपनी प्रस्तुति देगें।