* प्रदीप कुमार।
श्रीनगर गढ़वाल। साइंस एंड आर्ट्स क्लब एचएनबीजीयू द्वारा दिनांक 06 मार्च, 2024 को दो दिवसीय 5th साइंस फेयर का समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.एमएस नेगी, मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रो.दीपक कुमार उपस्थित रहे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रो.नेगी ने साइंस फेयर कार्यक्रम की सराहना की,कहा कि विश्वविद्यालय में विभिन्न प्रकार के पाठ्य सहगामी कार्यक्रम आयोजित कराने में साइंस एंड आर्ट्स क्लब की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रो.दीपक ने कहा कि विश्वविद्यालय में समय समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम होने आवश्यक हैं, साइंस फेयर जैसे कार्यक्रम छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देते हैं।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती ने अपने व्याख्यान में विज्ञान का उपयोग मानव पर निर्भर करता है, आज के समय में अंधाधुंध विकास के लिए मनुष्य ने प्रकृति को काफी क्षति पहुंचाई है। इसके बाद साइंस एंड आर्ट्स क्लब के सदस्यों द्वारा महिला सशक्तिकरण विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। साइंस फेयर के द्वितीय दिवस पर चेस प्रतियोगिता,क्विज,डिबेट का मुख्य राउंड आयोजित किया गया। इस अवसर सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं के नामों की घोषणा की गई। पोस्टर मेकिंग में शिवानी महर, सेमिनार शोडाउन में सहज मल्होत्रा, मोबाइल फोटोग्राफी में अदिति सिन्हा,क्रिएटिव राइटिंग में प्रीति पुंडीर,वाद विवाद में शिवानी गुसाईं,सामान्य ज्ञान में राकेश, मिनट मार्वल में आकाश चंद्र, चेस प्रतियोगिता में प्रिंस गुसाईं, नैरेटिव लैंस में अजय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।