* प्रदीप कुमार
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। पौड़ी के युवाओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित कर उत्तराखंड की नई आबकारी नीती को युवाओं को बेरोजगार करने वाला बताया। युवा मुख्यमंत्री से आबकारी नीति में युवाओं के रोजगार को प्रभावित न करने की मांग की गई। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की गई कि उत्तराखंड की नई आबकारी नीति युवाओं को बेरोजगार करने का काम करेगी। इसलिए युवा मुख्यमंत्री से उम्मीद है कि व युवाओं की बेरोजगारी को समझते हुए आबकारी नीती में ऐसे प्रावधानों को शामिल नहीं करेंगे। जिनसे युवाओं को रोजगार प्रभावित हो। मुख्यमंत्री को बताया गया कि नई आबकारी नीती में सरकार इस बात पर पूरी तरह से फोकस करे कि युवाओं को रोजगार किसी भी हाल में प्रभावित न हो, क्योंकि आबकारी से जहां प्रदेश को बड़ा राजस्व मिलता है,तो वहीं हजारों युवा आबकारी के कामधंधे से रोजगार पाते हैं। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में हरीश,विपिन,संजय,दीपक,रिंकू आदि मौजूद रहे।