देहरादून- सक्षम उत्तराखंड प्रान्त कोषाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक संपन्न।
सक्षम उत्तराखंड की प्रान्त टोली एवं सभी जिला इकाइयों, नगर व खण्ड इकाइयों के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष तथा प्रांत आयाम एवं प्रकोष्ठ के प्रमुख की उपस्थिति में ऑनलाइन बैठक के आयोजित की गई।
बैठक का शुभारंभ संगठन सुक्तम से करते हुए सर्वप्रथम प्रांत सचिव कपिल रतूड़ी द्वारा सभी जिलों के अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष से क्रमश: अपने-अपने जिलों के कोष संबंधी चर्चा हेतु आमंत्रित किया गया।
इस दौरान सभी जिलों से वार्ता करने के पश्चात बैठक की अध्यक्षता कर रहे सत्येंद्र सिंह ने कोष रखरखाव खर्च एवं लेखा-जोखा के अतिरिक्त धन एकत्रीकरण पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया जिला टोली को समाज के सेवा भावी लोगो से सम्पर्क करके रखना चाहिये और जब भी प्रान्त से प्रवासी कार्यकर्ता आये तो उनसे संपर्क करवाये, अपने सेवा कार्य को बताए व जोड़ कर रखे।
धन एकत्रीकरण हेतु संरक्षक मंडल बना कर आयाम व प्रकोष्ठों के प्रमुखों के साथ संपर्क स्थापित कर कार्य करें।
इसी क्रम में प्रांत अध्यक्ष श्री ललित पंत जी द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम सफल बनाने हेतु कुशल प्रबंधन पर प्रकाश डाला गया।
जबकि प्रांत सचिव कपिल रतूड़ी जी ने बताया कि जिला इकाइयां अपने राष्ट्रीय कार्यक्रमो को धूमधाम से करे व समाज के धनाढ्य लोगो को, सेवा भावी परिवरों को आमंत्रित कर जोड़े।
जिला इकाइयों को निर्धारित फॉर्मूले के अनुसार धन वापस किया जाता है इसके लिये उन्हें कार्यक्रमों में हुए खर्चो के बिल इत्यादि प्रान्त कोषाध्यक्ष को भेजने होंगे।
इसी क्रम में धन से सम्बंधित विषय को प्रान्त कोषाध्यक्ष 6 माह में प्रान्त टोली के समक्ष चर्चा करेंगे व प्रांत कार्यकारिणी के साथ मिलकर प्रान्त कोष के लिये प्रयास करेंगे।
बैठक में पवन कुमार शर्मा, अनंत प्रकाश मेहरा,भुवन गुणवंत, निरुपमा सूद, मानवेंद्र सिंह, निशा गुप्ता, सुरेश कपिल, वीरेंद्र मुंडेपी, गणेश सिंह, संदीप अरोड़ा, मानसी, मदन, हर्षमानी, सुमन एवं नंदिनी आदि उपस्थित रहे।