रोटरी क्लब श्रीनगर द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित*

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। रोटरी क्लब श्रीनगर की ओर से अदिति वेडिंग पॉइंट में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। स्थानीय लोगों व रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा रक्तदान शिविर में 76 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया जो की बेस अस्पताल के रक्त कोष में जमा किया गया। इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष राहुल कपूर ने कहा कि हम सब रोटरी क्लब के सदस्य मिलकर रक्तदान करने का संकल्प लिया है रक्तदान में अहम भूमिका हर व्यक्ति की है एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के काम आए इसी भावना के साथ सभी को रक्तदान में जैसे महादान के लिए आगे आना चाहिए। रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.सतीश,डॉ.लोकेश सलूजा,डॉ.आर.एस.भण्डारी का रक्तदान शिविर आयोजन में विशेष सहयोग रहा। जिसमें व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी को लगातार ब्लड डोनेट करने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया,व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी ने रोटरी क्लब के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुझे रक्तदान करने की प्रेरणा रोटरी क्लब श्रीनगर से ही मिली जब मैं 2011 में पहली बार रक्तदान किया तब से लेकर लगातार मैं रक्तदान करते आया हूं जो कि अब तक 36 बार रक्तदान कर चुका हूं उन्होंने लोगों से आह्वान किया आप सब भी लोगों को रक्त प्रदान करने के लिए प्रेरित करें रक्तदान से शरीर में कोई कमी नहीं होती बल्कि आत्म संतुष्टि मिलती है कि हम किसी की जान बचाने में किसी के काम आ सके। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष राहुल कपूर,सचिव के.के.गुप्ता,कोषाध्यक्ष संजय रावत, राकेश आहूजा, एस.पी.घिल्डियाल,खिलेन्द्र चौधरी,बृजेश भट्ट,नरेश नौटियाल,अनिल ढोंडियाल, मनोज त्रिवेदी,वेद प्रकाश काला, अंजलि आहूजा,मोहम्मद आसिफ,दिनेश जोशी,मनीष कोठियाल,वरुण कपूर,रविंद्र कैन्तुरा,कार्यक्रम निदेशक हिमांशु अग्रवाल,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट,श्रीनगर व्यापार सभा के अध्यक्ष दिनेश असवाल, भाजपा के श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवांण,व्यापार सभा डांग के अध्यक्ष सौरभ पांडे आदि लोग मौजूद थे।