श्री केदार बद्री मानव श्रम समिति द्वारा चंद्रेश्वर महादेव मंदिर श्रीकोट में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मां नंदा देवी राजजात का भव्य मंचन हुआ*

*प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। श्री केदार बद्री मानव श्रम समिति रुद्रप्रयाग के तत्वाधान में क्रेशर रोड चंद्रेश्वर महादेव मंदिर शिवालय में मा नंदा देवी राजजात यात्रा का भव्य मंचन किया गया जिसमें उत्तराखंड की उभरती लोग गायिका आरती गुसाई के मधुर आवाज में कार्यक्रम किया गया जिसमें श्रीकोट के कीर्तन मंडलियों को भी समिति के द्वारा सम्मानित किया गया। राधा कृष्ण कीर्तन मंडली श्रीकोट राम प्रज्ञा कीर्तन मंडली श्रीकोट अलकनंदा कीर्तन मंडली श्रीकोट समृद्धि कीर्तन मंडली श्रीकोट दिव्या कीर्तन मंडली श्रीकोट को सम्मानित किया गया जिसमें श्रीकोट के सामाजिक कार्यकर्ता मंगल सिंह सिंधवाल,नितिन नेगी,अर्जुन गुसाई,जगदीश सिंह नेगी,मोहन भट्ट,मोहन सिंह पंवार,सुरेंद्र सिंह खत्री,जगदीश सिंह नेगी तथा श्रीकोट के समस्त गंगा आरती के पदाधिकारी सदस्य मौजूद थे। आज के मुख्य आकर्षण में मां नंदा का रोल अदा करने वालों में मीना बहुगुणा मेणावती , विलोचना रावत शिव जी, कल्पेश्वरी बिष्ट नारद, हेमंत लक्ष्मी नेगी, गोरा आरजू गुसाई,हित पुष्पा रावत,पंडित ममता बडोनी, युवाओं का सहयोग,योगेश बहुगुणा,देवेश बहुगुणा,अमन चौहान,अमन पंवार,अक्षय पंवार,कार्तिक पंवार,अश्विन पंवार व आदि नवयुवक अलकनंदा रमा समिति के सदस्य सतीश तिवारी,मनोज चौहान एवं समस्त श्रीकोट की जनता मौजूद रहे। श्री केदार बद्री मानव श्रम समिति रुद्रप्रयाग के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने महिला सशक्तिकरण युवा सशक्तिकरण नशा मुक्ति उत्तराखंड पर जोर देते हुए अपने विचार रखें।

दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत कल द्रोपती चीर हरण का कार्यक्रम दिखाया जाएगा।