ऊखीमठ क्षेत्र के किमाणा पंचायत के मंजीत सिंह पुष्वाण की इजरायल विश्वविद्यालय में वैज्ञानिक पद पर तैनाती होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर*

* प्रदीप कुमार

ऊखीमठ/श्रीनगर गढ़वाल। विकासखण्ड मुख्यालय की निकटवर्ती ग्राम पंचायत किमाणा के पैज निवासी 30 वर्षीय मंजीत सिंह पुष्वाण की तेल अवीव विश्वविद्यालय इजराइल में पोस्ट डाक्टर वैज्ञानिक के रूप में तैनात होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मण सिंह नेगी ने बताया कि उनकी इस सफलता पर जनप्रतिनिधियों,ग्रामीणों व परिजनों ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि मंजीत सिंह पुष्वाण के इजराइल में वैज्ञानिक के पद पर नियुक्ति मिलने पर केदार घाटी गौरवान्वित हुई है तथा मंजीत सिंह पुष्वाण युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बन गयें है। 15 अक्टूबर 1994 को एक साधारण परिवार में किमाणा पैज में जन्मे मंजीत सिंह पुष्वाण की मात्रा पूर्व में प्रधान पद पर रहकर वर्तमान में वन पंचायत सरपंच पद पर रहकर जनसेवा कर रही है जबकि पिता शंकर सिंह पुष्वाण आसाम राफल्स सेवानिवृत्त है। मंजीत चार भाई-बहिनों में सबसे छोटे है जबकि मंजीत के बड़े भाई सन्दीप पुष्वाण दो बार प्रधान पर पर रहने के साथ इस बार प्रधान संगठन के प्रदेश सलाहकार पद सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े हैं। मंजीत सिंह पुष्वाण ने प्रारंभिक शिक्षा प्राइमरी स्कूल पैंज से प्राप्त की तथा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई जीआईसी ऊखीमठ से पूरी की। 2009 में वह इंटरमीडिएट परीक्षा के अपने पहले प्रयास में असफल रहे, यही उनके जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ था। उन्होंने इस असफलता को एक चुनौती के रूप में लिया और अगले वर्ष 2010 में वह उत्तराखंड बोर्ड के शीर्ष 100 प्रतिशत छात्रों में से एक थे। उच्च शिक्षा के लिए 2010 में उनका चयन इंस्पायर फेलो के लिए हुआ तथा उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर से शुरू की। 2011 में उन्होंने बीएससी प्रथम वर्ष में प्रथम स्थान हासिल किया। 2013 में उन्होंने स्नातक की डिग्री और 2015 में रसायन विज्ञान में मास्टर डिग्री गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर से पूरी की। मास्टर डिग्री के बाद, कैंपस सेक्शन के जरिए उन्हें अजीम प्रेम फाउंडेशन में काम करने का मौका मिला। नेट-जेआरएफ और गेट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद,2017 में वह पीएचडी के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ शोध संस्थान (आईआईएसईआर पुणे) में शामिल हो गए,जहां उन्होंने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पीयर-जर्नल में 10 शोध पत्र प्रकाशित किए। अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ वह बचपन से ही सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी थे और उन्होंने आई आई एस एम 2019 में राष्ट्रीय स्तर पर आई आई एस ई आर पुणे का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने रसायन विज्ञान में 2024 में पीएचडी की डिग्री प्राप्त की। उनके शोध कार्य के आधार पर,उन्हें रसायन-जीव विज्ञान में तेल-अवीव विश्वविद्यालय इज़राइल में पोस्ट-डॉक्टरल वैज्ञानिक के रूप में चुना गया। मंजित सिंह पुष्वाण की इस सफलता पर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत,केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत,बद्री केदार मन्दिर समिति सदस्य अजेन्द्र अजय,राज्यमंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट,पूर्व विधायक/भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल,पूर्व विधायक मनोज रावत,बद्री केदार मन्दिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती,क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्वेता पाण्डेय, ज्येष्ठ प्रमुख कविता नौटियाल, कनिष्ठ प्रभु शैलेन्द्र कोटवाल, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा,पूर्व अध्यक्ष रीता पुष्वाण,जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा,परकण्डी रीना बिष्ट,प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत,वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह रावत, सचिव विजयपाल नेगी,मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नेगी,उघोगपति खुशहाल सिंह नेगी,व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भट्ट,निवर्तमान सभासद पूजा देवी,सरला रावत,प्रदीप धर्म्वाण,रवीन्द्र रावत,भाजपा जिला मंत्री अंजना रावत,भाजपा ऊखीमठ मण्डल अध्यक्ष अनुसोया प्रसाद भट्ट महामंत्री दलवीर नेगी,नन्दन सिंह रावत,क्षेपसं उषा भट्ट प्रधान प्रेमलता पन्त,कुन्ती नेगी,बिक्रम सिंह नेगी,योगेन्द्र तिवारी, गुड्डी राणा,प्रर्मिला देवी,सरोज भट्ट,वन पंचायत सरपंच किमाणा देवी शंकर त्रिवेदी सहित जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों ग्रामीणों व परिजनों ने खुशी व्यक्त की है।