सड़क सुरक्षा माह के तहत चमोली पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ निकाली गयी जागरुकता रैली

चमोली,सड़क सुरक्षा माह के तहत चमोली पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ निकाली गयी जागरुकता रैली*

*जागरुकता रैली को पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*

*पुलिस अधीक्षक चमोली  रेखा यादव (IPS)  के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा दिनांक 15 जनवरी 2024 से मनाए जा रहे 34 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस द्वारा निरन्तर आम जनमानस, स्कूली छात्र-छात्राओं, वाहन चालकों को यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है।

सड़क सुरक्षा माह के 19वें दिन आज दिनांक 02 फरवरी 2024 को पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से स्कूली छात्र-छा़त्राओं को लेकर जागरुकता रैली निकाली गयी। रैली को पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री ज्योति शंकर मिश्रा एवं यातायात निरीक्षक श्री प्रवीण आलोक के नेतृत्व में जागरुकता रैली पुलिस कार्यालय गोपेश्वर से प्रारम्भ होकर जिला मुख्यालय के मुख्य चौराहों, मुख्य बाजार होते हुए एमटी तिराहा तक चली। रैली में राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज गोपेश्वर, सुबोध प्रेम विद्या मन्दिर गोपेश्वर व राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज गोपेश्वर के छात्र-छात्राओं द्वारा बैनरो व स्लोगन के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

रैली में मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस एप में प्रचलित ट्रैफिक आई के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की शिकायत उक्त एप के माध्यम से तत्काल ऑनलाइन दर्ज कराने के बारे में जानकारी प्रदान की गयी व जागरूकता पम्पलेट वितरित किए गए।

34वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की थीम, “सड़क सुरक्षा नायक बनें” है। यानी सड़क सुरक्षा बढ़ाने और दुर्घटना के बाद लोगों की सहायता करने पर जोर दिया जाएगा। रैली समाप्ति पर स्कूली छात्र-छात्राओं को फ्रूटी एवं चिप्स वितरित किए गए।

इस दौरान टीटीओ परिवहन विभाग दीपक कुमार, हे0का0 जतन राणा, हे0का0 आशुतोष नौडियाल, आरक्षी जोगेन्द्र, आरक्षी नीरज सहित पुलिस एवं परिवहन विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।