मीडिया की भूमिका हमेशा से ही सरकार और जनता के बीच एक सेतु की रही है: मुख्यमंत्री

देहरादून -मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  राज्य स्तरीय भाजपा मीडिया कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि मीडिया की भूमिका हमेशा से ही सरकार और जनता के बीच एक सेतु की रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन का ही प्रतिफल है कि हम उत्तराखण्ड को श्रेष्ठ राज्य बनाने की ओर अग्रसर हैं। प्रधानमंत्री से प्रेरणा पाकर हमनें उत्तराखण्ड में विगत ढ़ाई वर्षों में कुछ ऐसे महत्वपूर्ण और कठोर निर्णय लिए हैं, जो विगत 23 वर्षों में नहीं लिए गए थे।उन्होंने कहा कि अब हम देवभूमि में समान नागरिक आचार संहिता को भी लागू करने की तैयारी कर रहे हैं। समान नागरिक आचार संहिता लागू होने के पश्चात यूसीसी के फायदों के बारे में लोगों को जागरूक करना होगा। यूसीसी को लेकर किसी भी तरह की भ्रांतियां न फैले इस बात का विशेष ध्यान रखना है और लोगों तक सही जानकारी पहुंचानी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद के वर्षों की तुलना में केंद्र सरकार के इन नौ वर्षों के दौरान देश में सभी मोर्चों पर जबरदस्त प्रगति हुई, दुनियाभर में भारत की छवि को भी मजबूती मिली।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सर्वांगीण और समावेशी विकास हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले सैकड़ों वर्षों तक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा किए गए कार्य भारत की विजय गाथा का यशगान करते रहेंगे। यह सभी कार्य लोगों तक पहुंचाने का दायित्व हम सबका है।