* प्रदीप कुमार
ऊखीमठ/श्रीनगर गढ़वाल। पीजी कालेज अगस्तमुनि एमएससी प्रथम वर्ष के छात्र अभिनव भट्ट का मतदाता जागरूकता अभियान पर आधारित हिन्दी गाने की लांचिंग आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर गांधी पार्क देहरादून में राज्यपाल द्वारा की जायेगी। स्वीप के राज्य नोडल अधिकारी द्वारा अभिनव भट्ट व पी जी कालेज अगस्तमुनि के स्वीप के अधिकारी को कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए निमन्त्रण भेजा गया है। अभिनव भट्ट द्वारा पूर्व में सम्पन्न हुए विधानसभा के समय में मतदाताओं को जागरूक करने के दो जिला स्तरीय गानों की लांचिंग तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा की गयी थी। अभिनव भट्ट द्वारा अपने हिन्दी गाने में मतदाताओं को जागरूक कर अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया है। वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मण सिंह नेगी ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान पर आधारित गाने की लांचिंग राज्यपाल द्वारा किये जाने पर केदार घाटी गौरवान्वित हुए हैं तथा क्षेत्र में खुशी की लहर है। तुंगनाथ घाटी करोखी रोडूं निवासी अभिनव भट्ट के पिता चण्डी प्रसाद भट्ट वर्तमान समय में उत्तराखण्ड सरकार में राज्यमंत्री है तथा माता ऊषा भटट् गृहणी के साथ क्षेत्र पंचायत करोखी के पद कर रहकर समाज सेवा कर रही है। अभिनव भट्ट वर्तमान में पीजी कालेज अगस्तमुनि एम एस सी प्रथम वर्ष में अध्ययनरत है। अभिनव भट्ट द्वारा वर्ष 2022 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक हिन्दी व एक गढ़वाली गीत लिखा था जिसकी लांचिंग तत्कालीन जिलाधिकारी मनुज गोयल द्वारा की गयी थी। इन दिनों अभिनव भट्ट द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक हिन्दी गीत लिखा गया है जिसकी लांचिंग आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्यपाल द्वारा गांधी पार्क देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में किया जायेगा। स्वीप के राज्य नोडल अधिकारी मुहम्मद असलम द्वारा अभिनव भट्ट व पी जी कालेज अगस्तमुनि के स्वीप अधिकारी डॉ.मनीषा सिंह को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमन्त्रण भेजा गया है। अभिनव भट्ट द्वारा अपने गाने में ( तुम्हें उठना है, तुम्हें जगना है, तुम्हें करना है कुछ देश के लिए) कुछ प्रकार से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया है। अभिनव भट्ट का कहना है कि मेरा मुख्य उद्देश्य आम मतदाताओं को जागरूक करना है जिससे मतदान प्रतिशत में निरन्तर वृद्धि हो सके। इस सफलता का श्रेय अभिनव भट्ट अपने माता – पिता व गुरूजनों को देते है। अभिनव भट्ट की इस सफलता पर केदार घाटी के विभिन्न सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, परिजनों व ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अभिनव भट्ट के प्रयासों से केदार घाटी गौरवान्वित हुई है।