देहरादून – दीपाली फाउंडेशन के तत्वाधान में श्री राम जन्मभूमि मंदिर श्री अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में दीपाली फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति शुक्ला ने दीपाली फाउंडेशन शिक्षा संस्कार केंद्र आए हुए सेवा बस्ती के बच्चों के साथ महाआरती की। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई। यहां मोतीचूर के लड्डूओं का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डाॅ मनोज पंवार ने अपना जन्मदिन दीपाली फाउंडेशन शिक्षा संस्कार केंद्र ब्राह्मणवाला में सेवा बस्ती के बच्चों के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया,डाॅ मनोज पंवार ने दीपाली फाउंडेशन शिक्षा संस्कार केंद्र पर आए हुए सेवा बस्ती के बालक बालिकाओं के साथ अपना जन्मोत्सव मिष्ठान पाठ्य सामग्री वितरण कर हर्षोल्लास के साथ मनाया।
महानगर सह-कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सत्येंद्र पंवार ने बताया आयोजन का उद्देश्य बच्चों के बीच समानता का भाव पैदा करना था। साथ ही उन्हें शिक्षा का महत्व बताया कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बच्चों के अधिकार की जानकारी दी। दीपाली फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति शुक्ला ने बाल अधिकारों के के बारे में बताया। मुसीबत के समय काम आने वाले नंबरों की जानकारी दी। उनके सवालों के जवाब दिए। इस दौरान बच्चों ने गीत, लघुकथा व चुटकुले सुनाए। खेल गतिविधियां हुई और आए हुए सभी बच्चों को मिठाई का डिब्बा एवं उपहार वितरण के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान श्रीमान विशंभर नाथ बजाज वरिष्ठ समाजसेवी ने जय श्रीराम के नारे जयकारे एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कल्पना पंवार, स्वयंसेवक विनय, दीपाली शुक्ला दुर्गा वाहिनी जिला सह-संयोजक सहित अनेक लोग मौजूद रहे।