* प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में काॅमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा को लेकर विद्यार्थी लगातार परेशान हो रहे हैं विश्वविद्यालय तथा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा किसी प्रकार का कोई भी आधिकारिक आदेश नहीं आया है जिसके माध्यम से स्पष्ट हो सके की गढ़वाल विश्वविद्यालय में इस बार परीक्षा होंगे कि नहीं।
इस संदर्भ में 20 जनवरी 2024 को इंडियन स्टूडेंट वॉइस के अध्यक्ष सौरभ चंद्र सानू ने कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल को ज्ञापन देते हुए कहा है कि विगत दो वर्षों से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा करवाई जा रही काॅमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा में कई सारी परेशानियों का सामना विद्यार्थियों को करना पड़ा और इस बार भी यह दिक्कत शुरुआती दौर में ही देखने को मिल रही है अभी तक किसी प्रकार की कोई भी अधिसूचना जारी न करके विद्यार्थियों को असमंजस्य की स्थिति में डाल दिया है वहीं दूसरी ओर वर्तमान समय में विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं जिस वजह से विद्यार्थियों पर मानसिक दबाव बढ़ रहा है। इसलिए इस बार काॅमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा रद्द करने को लेकर छात्र छात्राएं लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन से बातचीत कर रहे हैं। यदि विश्वविद्यालय प्रशासन 3 दिन के भीतर आधिकारिक नोटिफिकेशन निकाल कर काॅमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा रद्द करने की जानकारी नहीं देता है तो छात्र-छात्राएं आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। विद्यार्थियों का कहना है कि विश्वविद्यालय पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए अपने स्तर पर परीक्षा आयोजित कराए। उन्हें इस बात से कोई दिक्कत नहीं है परंतु काॅमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा को रद्द किया जाना चाहिए।