प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। आज 17 जनवरी 2024 को उनकी पहली एलबम शोभना विधिवत् रिलीज हुई, श्रीक्षेत्र श्रीनगर की उभरती लोकगायिका वसुधा गौतम जो कि लोकगायन में अपनी एक अलग पहचान बना रही है। जिसका गढ़वाली में भाषा बहुत ही सुन्दर गायन “सुपा भरी घाण सोजण्यां शोभना मैं भी भली बांद” राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में आयोजित कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी खिर्सू अश्वनी रावत, संस्कृति व रंगकर्मी अनुप बहुगुणा के आतिथ्य में उक्त आयोजन का विधिवत् शुभारंभ करते हुए वसुधा गौतम को भविष्य की असीम शुभकामनाएं प्रेषित की गई। ज्ञात रहे वसुधा गौतम अपने मधुर गायन के लिए विभिन्न मंचों पर सम्मानित भी हुई ,जिसमें देहरादून में आयोजित कौथिग 2016 में विजेता,बैकुंठ चतुर्दशी मेला श्रीनगर 2019 में श्रीनगर के सितारे कार्यक्रम की विजेता,उत्तराखंड सुरताल संग्राम नोयडा़ दिल्ली वर्ष 2022 विजेता, गित्यार हल्द्वानी 2023 रनर अप रही।
आयोजन में खंड शिक्षा अधिकारी खिर्सू अश्वनी रावत,निवर्तमान सभासद अनुप बहुगुणा,निवर्तमान सभासद पूजा गौतम,महेश गिरि,मुकेश काला,रेखा नेगी, सरिता उनियाल,पूनम रतूडी,संगीता फरासी,धीरेन्द्र घिल्डियाल,शंकर मणी थपलियाल,चंद्र मोहन भण्डारी, नवीन धारीवाल,संजय नौडियाल, शैलेंद्र न्याल,सुनीता नेगी,गजेंद्र नेगी,रणजीत ,के साथ वसुधा गौतम के माता उषा गौतम व पिता विपिन गौतम व पारिवारिक मित्र उपस्थित रहें।
विपिन गौतम राजकीय जूनियर हाईस्कूल दत्ताखेत खिर्सू में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत है,वसुधा गौतम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया। इस अवसर पर उसे बेहतर मंच प्रदान करने के लिए उसने लोकगायक अमित सागर,वीरेन्द्र रतुडी सहित तमाम श्रीनगर की प्रबुद्ध जनता का आभार व्यक्त करते हुए सभी से आशीर्वाद मांगा
कार्यक्रम का संचालन सरिता उनियाल व महेश गिरि ने सयुंक्त रूप से किया।
इस कार्यक्रम में मीडिया कर्मी भी उपस्थित रहे। हम सभी कमलेश्वर महादेव से वसुधा गौतम के बेहतर मंच की कामना करते हैं।