* प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। कांग्रेस सेवादल प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित के उत्तराखण्ड भ्रमण कार्यक्रम के क्रम में श्रीनगर आगमन पर कांग्रेस सेवादल एवं कांग्रेस परिवार श्रीनगर ने जैन धर्मशाला में उनका भव्य स्वागत किया इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल कार्यकारिणी घोषित की गई। जिसमें सतेन्द्र पुरी को यंग ब्रिगेड कांग्रेस सेवादल का अध्यक्ष,सुनील गोस्वामी को उपाध्यक्ष,मंगल सिंह सिंधवाल को महामंत्री,कपिल रावत को सचिव,चन्द्र प्रकाश को सचिव पद पर मनोनीत किया गया इन सभी पदाधिकारियों को हेमा पुरोहित प्रदेश अध्यक्ष,सुनील लिंगवाल जिला अध्यक्ष एवं संजय कुमार फौजी ने संयुक्त रूप से फूल माला एवं शाल ओढ़ाकर नियुक्त पत्र देकर सम्मान सहित पदभार सौंपा इस अवसर पर शिप्रा डोभाल,बलबीर सिंह दानू,परवेज अहमद सुनील लिंगवाल संजय फौजी ने अपने विचार व्यक्त किए वहीं प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित ने अपने वक्तव्य में कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने एवं वर्तमान समय में बीजेपी द्वारा शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार, महिलाओं का सम्मान,अंकिता भण्डारी जैसे मुद्दों से ध्यान हटाकर धर्म की राजनीति को सर्वोपरि कर रखा है जिस राम मंदिर पर आज इतना प्रचार प्रसार किया जा रहा है उस राम मंदिर का ताला तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी ने खुलवाया था जिसके बाद 9 नवंबर 1989 में मन्दिर निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया किन्तु तभी से बीजेपी ने राम मंदिर को अपने चुनाव में फायदा पहुचे को लेकर आज भी राम मंदिर का अधूरा कार्य होने पर भी उसका उद्दघाटन 2024 चुनाव से पूर्व कराने का निर्णय लिया जबकि इस काम को राम नवमी में भी किया जा सकता था किन्तु आज लोकतंत्र को तार-तार करते हुए बीजेपी सिर्फ और सिर्फ राजतंत्र चला रही है जिसका उदाहरण रजनी भण्डारी को जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली तथा पूनम तिवाड़ी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनगर को असंवैधानिक रुप से हटा कर अपना कार्यकाल नहीं करने दिया और उन्हें हटा दिया। इस अवसर पर कु.विनोद मैठाणी अध्यक्ष महिला कांग्रेस,हीना खान अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ,वाई एस पंवार, द्वारिका पंवार,जीत सिंह बिष्ट,बी एस दानू,हर्ष लाल कुंवर,जी एन सेमवाल,वी.पी.हटवाल,विजय रावल,दिगम्बर सिंह रावत,शकुंतला देवी,पुष्पा देवी,ज्योति,शबनम,कु बबिता,सुमन आनन्द,हेमंती नेगी,कुसुमलता,कविता,नन्द किशोर,विक्रम सिंह,राजेश नौटियाल,सोहन सिंह रावत,रेनु चुनेरा आदि उपस्थित रहे।