सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन यातायात पुलिस चमोली द्वारा जनमानस को किया यातायात नियमों के प्रति जागरुक*

चमोली‘,सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार’* के निर्देशानुसार इस वर्ष 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024’ दिनांक 15/01/2024 से 14/02/2024 तक मनाया जायेगा।

सड़क सुरक्षा की इस मुहिम में इस वर्ष की थीम *”Be A Road Safety Hero”* है। रेखा यादव पुलिस अधीक्षक चमोली  के आदेशानुसार सड़क सुरक्षा माह के द्वितीय दिवस में आज दिनांक 16.01.2024 को यातायात पुलिस चमोली द्वारा आमजनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए दोपहिया वाहन में हमेशा हेलमेट धारण करने, तीन सवारी नही बैठाने, रैश ड्राईविंग ना करने, टैक्सी चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग नहीं करने, ओवर स्पीड/ओवर सवारी नही बैठाने और शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की अपील की गई साथ ही सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की हरसंभव सहायता करने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान यातायात नियमों, संकेतो/चिन्हों आदि के पम्पलेट व पोस्टर आदि भी वितरित किये गये।

सडक सुरक्षा माह का मुख्य उद्देश्य आम जन को यातायात के नियमो के संबंध मे जागरूक करते हुए जीवन रक्षा करना है।
सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध मे जनपद पुलिस का जागरुकता अभियान लगातार जारी है।