देहरादून, साहिबे कमाल, सरबंस दानी श्री गुरू गोबिंद सिह जी महाराज के परोपकारी जीवन के अनमोल इतिहास को याद करते हुए मकर संक्राती के अवसर पर श्री गुरूद्वारा साहिब डाकरा द्वारा खालसाई शान के साथ भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया। श्री गुरूद्वारा साहिब डाकरा से अरदास के बाद पंज प्यारों की अगुवाई मे फूलो से सजी पालकी मे सुशेभित गुरू ग्रन्थ साहिब की सवारी नगर कीर्तन के लिए निकली। गुरूवाणी के गायन से द्रोणनगरी गूंज उठी। जो बोले सो निहाल के जयघोश के साथ नगर कीर्तन मे सबसे आगे निशान साहिब लेकर घोडां पर सवार बच्चो का दल चल रहा था। अखाडो के बच्चो ने गतका, तलवारबाजी, लाठी डंडो के साथ हैरतअंगेज करतब दिखाए जिसे देखकर सभी को दांतो तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया। नगर कीर्तन की विशेष शोभा बढाने के लिए पंजाब से पाईप बैंड विशेष तौर से बुलाया गया था। बैंड बाजें की धुन पर कीर्तन गुरूवाणी का गायन करते हुए बडी संख्या मे सिख संगत नगर कीर्तन मे शामिल हुए। विभिन्न क्षेत्रो से आई संगत एवं शब्दी जत्थों ने गुरूवाणी व कीर्तन गायन कर संगतो को निहाल किया। शब्दी जत्थों ने गुरूओ का गुणगान करते हुए माहौल को भक्तिमय बना दिया। नगर कीर्तन जहां से भी होकर गुजरा संगतो ने सडक की सफाई कर नगर कीर्तन के आगे आगे फूल बिखेरे। पंज प्यारों की अगुवाई मे सुंदर फूलो से सजी पालकी मे श्री गुरू ग्रन्थ साहिब को विराजमान किया गया था। संगतों एवं भक्तों ने गुरू महाराज का आशीर्वाद लिया व प्रसाद ग्रहण किया। नगर कीर्तन का जगह-जगह पर श्रद्धालूओं ने भव्य स्वागत किया गया। श्री गुरूद्वारा साहिब डाकरा से कैन्ट बोर्ड कार्यलय चैक, गढी कैन्ट चैक एव डाकरा के श्रद्धालूओं एव व्यापारीयों ने जगह जगह चाय व मिष्ठान के स्टाॅल लगाकर नगर कीर्तन मे शामिल श्रद्धालूओं को चाय पिलाई एवं मिष्ठान वितरीत किए। नगर कीर्तन जहाॅं से भी होकर गुजरा राहंगीरो को प्रसाद वितरीत किया गया। नगर कीर्तन यात्रा श्री गुरूद्वारा साहिब डाकरा से कैन्ट बोर्ड कार्यलय चैक, गढी कैन्ट चौक एव डाकरा होते हुए पुनः श्री गुरूद्वारा साहिब डाकरा मे संपन्न हुई।
गुरूद्वारा कमेटी के सदस्य देवेन्द्र पाल सिह ने बताया दिनांक 14 जनवरी 2024 को श्री गुरुद्वारा साहिब डाकरा में कीर्तन दीवान सजाया जाएगा जिसमे भाई शमनदीप सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर से, हरिजस कीर्तन कॉउंसिल देहरादून, भाई जसवीर सिंह गुरूवाणी विचारो से साध संगत के समक्ष प्रस्तुत करेगे। शब्द कीर्तन व अरदास के साथ कार्यक्रम की समाप्ति होगी।
नगर कीर्तन को सुचारू रूप से चलाने मे श्री गुरूद्वारा साहिब डाकरा के पदाधिकारीयो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नगर कीर्तन में श्री गुरूद्वारा साहिब डाकरा के प्रधान दलीप सिह, महासचिव गुरमीत सिह कैथ, देवेन्द्र पाल सिह, गुरदीप सिंह, चिरंजीव सिंह , तेजवीर सिह, कुलदीप सिंह, इंदरजीत सिंह, जगजीत सिह, अमरजीत सिह, रंजीत कौर, अमरजीत कौर, जसविंदर कौर, कमलजीत कौर , स्वर्ण कौर, सरबजीत कौर, त्रिलोचन कौर, पवन कौर, गुरचरण कौर, ज्ञान कौर, मनमीत, हरप्रीत, परमजीत, राजेंद्र कौर सोंधी , प्रितपाल सिंह, हरमिंदर सिंह, सुरजीत सिंह, दलजीत सिंह, रघुबीर सिंह, अंगददीप सिंह, हरविंदर कौर, गगनप्रीत सिंह, गुरदीत सिंह, गुरवीन सिंह, हरदीप सिंह, हर्षलदीप, जसबीर कौर, गुरमन सिंह, शुभम सिंह, सहित कई श्रद्धालू मौजूद थे। नगर कीर्तन को सपंन कराने मे पुलिस प्रशासन का विेशेष सहयोग गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी को मिला।