* प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। अयोध्या नगरी में श्रीराम विराजमान होने पर आज जनपद-पौड़ी में स्थित विकास खण्ड खिर्सू की ग्राम सभाओं में सरणा-बलोड़ी,मसूड़,विल्गरियू, ग्राम पंचायत-जलेथा,ओड़ला आदि गांवों में श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से आये पूजित अक्षत व श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र वितरण किए गए। इस अवसर पर भाजपा खिर्सू मण्डल महामंत्री अनिल भण्डारी ने बताया कि इस नवनिर्मित मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है। इस गौरवशाली श्रीराम मंदिर के मुख्य यजमान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की रूपरेखा जारी कर दी गई है। इस शुभ अवसर पर भगवान श्री राम प्राण-प्रतिष्ठा निमंत्रण पत्र को अपने शरीर और माथे पर लगाकर तिलक लगाया जय श्री राम,जय श्री राम के नारे लगा कर क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया। इस अवसर को बेहद खास गौरवशाली बनाने के लिए सरणा-बलोड़ी महिला मंगल दल,नव युवकों ने 22 जनवरी प्राण-प्रतिष्ठा के दिन सरणा तैलेश्वर महादेव मंदिर,गौरा देवी मंदिर, नागराजा मंदिर, बलोड़ी,मनोकामनेश्वर शिव मंदिर, के साथ ही ऋषिकुल सेवा आश्रम बलोड़ी के संस्कृत विद्यालय में बच्चों आचार्य जनों द्वारा भजन-कीर्तन,श्रीराम आरती कर प्रसाद वितरण कर ग्रहण किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा खिर्सू मण्डल के मिडिया प्रभारी अनंत भण्डारी ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को भगवान राम लला भव्य मंदिर में विराजमान हो रहे होंगे उस समय पूरे देश के 5 लाख से ज्यादा मठ मंदिर और राम भक्तों के घरों में प्राण-प्रतिष्ठा का उत्साह देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं को घी और हल्दी से रंगे हुए अक्षत पीतल के कलश में भरकर दिए गए हैं. यह कलश देश के सम्पूर्ण राज्य पर जाएंगे, जहां से कार्यकर्ता आसपास के जिलों के लिए अधिक कलश तैयार करेंगे और इस प्रकार यह पूजित अक्षत गांव-गांव में पहुंच जाएंगे।
महामंत्री अनिल भण्डारी ने आगे बताया कि 1 जनवरी से 15 जनवरी तक गांव से लेकर हर एक मोहल्ले में स्थानीय कार्यकर्ता घर-घर जाकर रामलला का पूजित अक्षत बड़े श्रद्धा पूर्वक परिवारों में भेंट किया जाएगा यह भगवान का प्रसाद है यह भगवान की तरफ से निमंत्रण पत्र है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी 2024 को दोपहर 11 बजे से पहले अपने गांव और मोहल्ले के मंदिर में एकत्रित हो और भजन कीर्तन करें अपने घरों मंदिरों और देवस्थानों पर उस दिन उत्सव मनाकर प्रधानमंत्री के आह्वान के अनुसार श्रीराम ज्योति जलाकर दीपावली मनाएं।
इस अवसर पर प्रधान बलोड़ी बृजमोहन बहुगुणा ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर भारत के सांस्कृतिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ है जो की हमारा हिन्दू समाज हमेशा आक्रमणकारियों के अन्याय और अत्याचारों का शिकार होता है, व स्वयं को मुक्त कर लेगा। अयोध्या श्रीराम मंदिर हमारे स्वाभिमान की रक्षा करने की क्षमता का प्रतीक है। अयोध्या का श्रीराम मंदिर असली मूल्य इसके विशाल सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व में निहित है। यह भारत और विश्व के लाखों हिंदुओं के लिए आशा,एकता का प्रतीक है। भगवान राम के साथ-साथ अयोध्या की इस पवित्र नगरी ने शक्तिशाली साम्राज्यों की गतिशीलता,समर्पित संतों की प्रार्थनाओं और अपने कही आगंतुकों की उत्कट भक्ति देखी है। अयोध्या श्री राम जन्मभूमि पूजित अक्षत व प्राण-प्रतिष्ठा वितरण टोली में दिनेश सिंह बिष्ट, अमित भण्डारी, प्रवीण भंडारी, राकेश लिंगवाल, भुपेंद्र पंवार ओड़ला, गणेश सिंह भण्डारी प्रधान जलेथा, हरेंद्र सिंह भण्डारी, किशन भंडारी (तेजू), सुरज खत्री,अभय भंडारी आदि लोगो ने सहयोग दिया।