* प्रदीप कुमार
जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। कुछ ऐसे शिक्षक भी हैं,जो छुट्टियों में भी छात्र-छात्राओं को पढ़ाकर उनका भविष्य संवार रहे हैं। शिक्षक छात्रों से बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर शीतकालीन अवकाश में भी पढ़ा रहे हैं। विकासखण्ड जखोली के नागेन्द्र इंका बजीरा लस्या रुद्रप्रयाग के शिक्षक शीतकालीन अवकाश में भी छात्रों की कक्षाएं संचालित कर बोर्ड की तैयारी करा रहे हैं। विद्यालय में सामान्यत: गरीब परिवारों से छात्र छात्राएं पढ़ने आते हैं, जो बाहर ट्यूशन के लिए मोटी रकम भी नहीं दे पाते हैं। ऐसे बच्चों के भविष्य के प्रति यह स्कूल सजग है। विदित हो कि शीतकालीन अवकाश के उपचारात्मक शिक्षण की व्यवस्था सेवानिवृत प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत के कार्यकाल में भी संचालित की जाती रही है। यही व्यवस्था स्कूल के प्रधानाचार्य रतनमणी काला के नेतृत्व में भी संचालित की जा रही है। इस बार विद्यालय में अंग्रेजी प्रवक्ता बीरेंद्र सिंह राणा,शिक्षक भरत सिंह चौहान, राजेन्द्र सिंह राणा,उत्तमा,योगेश उनियाल,सतीश राणा ने पहले दिन शिक्षण कार्य प्रारंभ कर योगदान दिया है। प्रधानाचार्य रतनमणी काला ने बताया है कि शीतकालीन अवकाश के दौरान सभी शिक्षक बारी बारी से स्कूल में शीतकालीन अवकाश के दौरान कक्षाएं संचालित करेंगे। आज पहले दिन अंग्रेजी,विज्ञान,गणित, संस्कृत, इतिहास, राजनीति विज्ञान विषयों की अतिरिक्त कक्षाएं संचालित की गयी हैं। प्रधानाचार्य रतनमणी काला कहते हैं कि दस दिवसीय शिविर में बच्चों को उपचारात्मक शिक्षण के अलावा बोर्ड परीक्षाओं के लिए टिप्स दिए जायेंगे।