रुड़की।निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने ग्राम नगला इमरती में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर शुभारंभ किया।शुभारंभ अवसर पर निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने कहा कि क्रिकेट मैच के प्रति युवाओं की रुचि लगातार बढ़ती जा रही है।यह खेल राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशेष पहचान रखता है।युवाओं में इस खेल के प्रति बढ़ती रुचि को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा भी इसे प्रोत्साहित कर युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि युवा वर्ग क्रिकेट मैच में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए इसे खेलने का एक बेहतर अवसर है।रुड़की तथा पीरान कलियर की टीमों के बीच हुए आठ-आठ ओवर के इस मैच में रुड़की की टीम विजेता रही।इस अवसर पर मोहम्मद कैफ कप्तान,जैद अली,अनुज कुमार,देव शर्मा,राहुल शर्मा,रमन पांडे, आकाश चोपड़ा,सोनू साबरी कप्तान,गुलफाम अहमद,संजय पाल, मोहम्मद आसिफ,मोहम्मद काशिफ,अनस अहमद, अम्मार अली तथा तबरेज अली आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।