पिथौरागढ़- भारतीय किसान संघ उत्तराखंड कुमायूं मंडल प्रदेश की पदाधिकारी की टोली का प्रवास का पांचवा दिन तथा आज पिथौरागढ़ जनपद कनालीछीना के ग्राम डुन्डू तथा सागडी के ग्रामीणों को भारतीय किसान संघ जोड़ने के लिए सुंदर सिंह अन्ना के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया,
जिसमें गिरीश चंद्र पंत सागडी निवासी चंद्र सिंह अन्ना हरिश्चंद्र पन्थ सहित कई लोगो ने कार्यक्रम में भाग लिया प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान भुवन विक्रम डबराल ने कहा कि भारतीय किसान संघ तीन सिद्धांतों को लेकर कार्य करता है दिन में पहले संगठनात्मक कार्य जिसमें सदस्यता ग्राम समिति का गठन ग्राम समिति से अखिल भारतीय समिति तक मासिक तथा त्रैमासिक बैठको का आयोजन भारत माता पूजन 26 जनवरी की स्थापना दिवस 4 मार्च 1979 कार्यक्रम प्रति वर्ष किसान दिवस भगवान बलराम जयंती भाद्रपद शुक्ल पक्ष षष्ठी देसी हल पूजा और गोपाष्टमी कार्तिक शुक्ल पक्ष अष्टमी देसी गाय की पूजा विधि विधान से की जाती है जोहर ग्राम समिति में करने का प्रयास किया जाता है दूसरा रचनात्मक कार्य जिसमें जल संरक्षण सुरक्षा एवं जल बचाओ अभियान शिव मंदिर सभी धार्मिक स्थलों की सफाई गांव गली मोहल्ले की सफाई देसी गाय आधारित जैविक खेती श्रमदान आदि विषय रचनात्मक कार्य में आते हैं और तीसरा आंदोलनात्मक कार्य किसने की अथवा समाज की व्यक्तिगत सामाजिक क्षेत्रीय समस्याएं अथवा राष्ट्रीय समस्याओं के संविधान के लिए आंदोलन किया जाता है और आंदोलन के नाम पर किसानों को जागरूक और संगठन मजबूत करने का प्रयास किया जाता है जिसमें किस को फसल का लाभकारी मूल्य बकाया गन्ना भुगतान बिजली सड़क नहर चकबंदी जैसे गन्ना मूल्य की घोषणा और गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर हरिद्वार जनपद के रेसर में गन्ना समिति के दफ्तर पर पिछले एक सप्ताह से भारतीय किसान संघ का धरना प्रदर्शन जारी है आदि मुद्दे किसान संघ उठाता है नैनीताल जनपद की धारी तहसील के गांव चौकोढाऔर मझेडा मै भारतीय किसान संघ की ग्राम समिति के गठन के लिए जनसंपर्क किया गया इस अवसर पर गोपाल सिंह बिष्ट खेम सिंह बिष्ट राजेश बिष्ट हरिशफौजी सहित कई लोग मौजूद थे