अलकनंदा के किनारे देववृक्षों का वृक्षारोपण कर मां गंगा को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। आज तुलसी दिवस के शुभ अवसर पर 25 दिसंबर 2023 को महर गांव के समीप अलकनंदा किनारे देव वृक्ष पीपल बड़ वृक्षों का रोपण किया गया साथ ही मां गंगा को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। क्षेत्र के बुद्धिजीवी बुजुर्ग लोगों का कहना है कि पूर्व में यही समीप पर विरही बाढ़ आने से पहले यहां पर एक शिव मंदिर भी हुआ करता था इसे मोडी महादेव कहा जाता था तो आज ग्रामीणों के साथ मिलकर इस पवित्र स्थान पर गंगा किनारे वृक्षों का रोपण किया गया। साथ ही गंगा किनारे सफाई भी की गई और प्रतीक रूप में एक चिह्न भी रखा गया और एक ध्वज भी लगाया गया। जिससे भविष्य में यहां पर इस स्थान को साफ और सुथरा रखा जाए इस भावना को देखते हुए और भविष्य में यहां पर एक मंदिर की स्थापना हो ऐसा विचार बना हुआ है तो यह देखते हुए यहां पर इन दिव्य वृक्षों को लगाया गया है और जहां आसपास स्वच्छता की गई। इस अवसर पर गांव के सामाजिक कार्यकर्ता सोबन सिंह पुंडीर और पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाले प्रदीप सिंह रावत एवं पंडित आचार्य वीरेन्द्र सेमवाल,जसवंत सिंह पुंडीर, ईशान,अनुज, नवीन,ऋशव आदी लोग उपस्थित थे।