सरकार जनता के द्वार के तहत क्षेत्रीय समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें अधिकारी–जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग

प्रदीप कुमार

रूद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद स्तरीय अधिकारियों को राजस्व ग्राम आवंटित किए गए हैं। अधिकारी उनको आवंटित गांवों में जाकर ग्रामीणों के साथ बैठक का आयोजन करते हुए उनकी समस्याओं का निदान करेंगे। इसके साथ ही शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को उपलब्ध कराएंगे।
मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम भ्रमण के दौरान अधिकारी ग्रामीणों के साथ बैठक का आयोजन करते हुए उसकी समस्याओं का निस्तारण करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा निर्मित व निर्माणाधीन पेंशनरों आदि का भौतिक स्थलीय सत्यापन करेंगे तथा कमियां पाए जाने पर उसकी सूचना संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ ही उन्हें भी उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने अधिकारियों को संबंधित ग्राम पंचायत का भौतिक स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही उस ग्राम में जल संरक्षण एवं जल संवर्द्धन से संबंधित कार्यों का भी शुभारंभ करने तथा फोटोग्राफ्र सहित आख्या उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि माह दिसंबर हेतु निर्धारित रोस्टर के तहत उनके द्वारा विकास खंड जखोली की ग्राम पंचायत धरियांज (थाती बड़मा) में ग्रामीणों के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ग्राम पंचायत बुढ़ना में, उप वन संरक्षक अभिमन्यु विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत गोरणा तथा परियोजना निदेशक विमल कुमार मयकोटी में ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण करेंगे। उन्होंने बताया कि विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत कमेड़ा में जिला विकास अधिकारी अनिता पंवार, ग्राम पंचायत चैकी बर्सिल में मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट, विकास खंड ऊखीमठ की ग्राम पंचायत मक्कूमठ में उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत मरोड़ा में उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल ग्रामीणों के साथ बैठक का आयोजन कर उनकी समस्याओं का निस्तारण करेंगे। साथ ही शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराएंगे। बताया कि माह दिसंबर, 2023 के लिए 52 जनपद स्तरीय अधिकारियों को विभिन्न ग्राम पंचायतों का आवंटन किया गया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को उन्हें आवंटित ग्रामों में किए गए प्रवास की आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।