बिना लाइसेंस मांस बेचा तो कार्रवाई होगी

प्रदीप कुमार

रूद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। अगस्त्यमुनि एवं आसपास के क्षेत्रों से मांस बिक्र विक्रेताओं के खिलाफ मिल रही शिकायतों के क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों ने अगस्त्यमुनि नगर पंचायत सभागार में मांस विक्रेताओं की बैठक ली। बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों ने विक्रेताओं को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि बिना लाइसेंस मांस बेचने वालों पर विभाग की ओर से नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
जिला अभिहित अधिकारी, रुद्रप्रयाग मनोज कुमार सेमवाल ने बताया कि अगस्त्यमुनि बाजार एवं निकटवर्ती क्षेत्र से लगातार मांस की दुकानों में साफ सफाई न रखने एवं मानकों के विरुद्ध मांस बेचने की शिकायत मिल रही हैं। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी मांस विक्रेताओं को सचेत किया कि जल्द से जल्द सभी खाद्य सुरक्षा विभाग, नगर पंचायत समेत संबंधित विभागों से एनओसी ले लें। वहीं दुकानों पर साफ-सफाई अन्य मानकों का उल्लंघन करने वाले विक्रेताओं पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। प्रतिष्ठान में प्रयोग होने वाले औजार एवं डस्टबिन को स्वच्छ रखने के निर्देश भी दिए। मांस कारोबारियों को व्यापार हेतु खाद्य लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों एवं प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी गयी।
बैठक में पशु चिकित्साधिकारी अगस्त्यमुनि दीपमणि गुप्ता, वन्दना अग्रवाल, अनूप शर्मा, नगर पंचायत से आशा मैठाणी, व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट, महासचिव त्रिभुवन नेगी, राजेंद्र बिष्ट एवं अगस्त्यमुनि बाजार के समस्त मीट व्यापारियों ने प्रतिभाग किया।