प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। हिंदी के प्रथम भारतीय डी. लिट. उपाधि धारक डॉ.पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल की जन्म जयंती पर हिमालयन साहित्य एवं कला परिषद् श्रीनगर गढ़वाल तथा केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा उ.प्र.के संयुक्त तत्वावधान में 13-14 दिसंबर को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
प्रेस वार्ता में नीरज नैथानी ने बताया कि हिंदी साहित्य जगत में डॉ.पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल को वह उचित स्थान व मान सम्मान नहीं प्रदान किया गया जिसके वे सर्वथा सुयोग्य थे। तत्कालीन हिंदी जगत के मूर्धन्य साहित्यकारों बाबू गुलाब राय, आचार्य रामचंद्र शुक्ल, डॉ.हजारी प्रसाद द्विवेदी के समकालीन डॉ.पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल ने निर्गुण स्कूल आफ पोएट्री का शोध प्रबंध प्रस्तुत कर अपनी विशिष्ट छाप छोड़ी।
दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के चार सत्रों में वाराणसी, रायपुर छत्तीसगढ़,आगरा, कोटद्वार, देवप्रयाग,कर्णप्रयाग, लैंसडाउन, देहरादून आदि स्थानों के विद्वानों द्वारा शोधकर्ता, निबंधकार,आलोचक,कवि,लेखक,संपादक व संत उपासक के बहुआयामी व्यक्तित्व धारक डॉ.पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल के समग्र जीवन के विभिन्न पक्षों पर शोधपत्र वाचन किया जाएगा।
प्रोफेसर सम्पूर्ण सिंह रावत ने बताया कि इस अखिल भारतीय साहित्यिक गोष्ठी में शोध पत्र वाचन के अतिरिक्त डॉ.पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल पर केंद्रित देवेन्द्र नैथानी के कविता पोस्टर,जय कृष्ण पैन्यूली की मिट्टी पेंटिंग गैलरी,उपासना भट्ट व योगेन्द्र काण्डपाल के रेखाचित्र, अरविन्द नेगी की काष्ठ कला कृतियां, हिमालयन साहित्य एवं कला परिषद् श्रीनगर की फोटो गैलरी, पुस्तक प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णा नंद मैठाणी ने राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्देश्य व प्रारूप पर विस्तार से चर्चा की।
डॉ.प्रकाश चमोली ने बताया कि हिमालयन साहित्य एवं कला परिषद् श्रीनगर गढ़वाल द्वारा आयोजित अखिल भारतीय साहित्य सम्मेलन में डॉ.पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल के अनेक अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला जाएगा। इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रतिभाग करने हेतु राज्य की विभिन्न संस्थाओं के विद्वानों, शोधार्थियों,अध्यापकों, विद्यार्थियों,विचारकों को आमंत्रित किया गया है।
प्रेस वार्ता में प्रेस क्लब श्रीनगर गढ़वाल के सदस्य श्रीकृष्ण उनियाल (अध्यक्ष प्रेस क्लब, श्रीनगर गढ़वाल),
वरिष्ठ रंगकर्मी विमल बहुगुणा, वरिष्ठ सदस्य मदन लाल डंगवाल,गढ़कवि देवेन्द्र उनियाल, आर.पी.कपरवान, अधिवक्ता ,प्रवेश जोशी, प्रमोद उनियाल,विवेक कपरवान,प्रेस क्लब श्रीनगर के सम्मानित पत्रकार,लेखक व आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे।