*स्व.एच.एन.खत्री मैमोरियल रस्साकशी प्रतियोगिता/जलेबी मेला 21-22 दिसम्बर को देवलगढ़ खेल मैदान में आयोजित होगा*

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवंती नंदन बहुगुणा राजकीय इंटर कॉलेज देवलगढ़ के मैदान में विगत वर्षों की भांति स्व.एच.एस.खत्री मेमोरियल रस्सा कशी प्रतियोगिता जलेबी मेला आगामी 21-22 दिसंबर को आयोजित होगा।
आज राजराजेश्वरी परिसर देवलगढ़ में देवलगढ़ क्षेत्र सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास समिति की कार्यकारिणी की आयोजित बैठक में समिति के महासचिव गबर सिंह भण्डारी ने कहा कि व्यस्तता के कारण वे महासचिव के रूप में समिति को पर्याप्त समय नही दे पा रहे हैं,अतः गबर सिंह भण्डारी की सलाह पर चौखाल के राजेशकुमार को महासचिव बनाया गया है।
बैठक में पौड़ी,खिर्सू,देवलगढ़,धारी देवी ,श्रीनगर गढ़वाल को पर्यटन सर्किट स्वीकृत करने पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ.धनसिंह रावत का धन्यवाद प्रस्ताव पारित करते हुए पर्यटन सर्किट के अन्तर्गत देवलगढ़ में कार पार्किग निर्माण की मांग की गई।
कहा गया कि पर्यटन के अद्यतन प्रस्ताव में पार्किंग निर्माण सम्मिलित करना छोड़ दिया गया है,जबकि प्रारम्भिक तौर पर इसका प्रस्ताव आगणन में सम्मिलित कराने का अनुरोध किया गया था। सर्व सम्मति से स्व.एच.एस.खत्री स्मृति रस्साकशी /जलेबी प्रतियोगिता आगामी 21-22 दिसम्बर को हेमवंती नंदन बहुगुणा राजकीय इंटर कॉलेज देवलगढ़ के खेल मैदान में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।प्रतियोगिता के उद्घाटन के मुख्य अतिथि प्रधान संघ खिर्सू के अध्यक्ष बृजमोहन बहुगुणा,अति विशिष्ठ अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी खिर्सू व विशिष्ठ अतिथि राजकीय इंटर कॉलेज देवलगढ़ के प्रधानाचार्य होंगे ,प्रधान ग्राम पंचायत देवलगढ़ प्रमोद उनियाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। ‌इस कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत सिंह भण्डारी पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि व अनिल भण्डारी महामंत्री भाजपा खिर्सू मण्डल अति विशिष्ठ अतिथि होंगे।
रस्साकशी प्रतियोगिता पुरुष,महिला वर्ग में अलग अलग होगी। इसी प्रकार क्षेत्र स्तर के कक्षा छः से बारह तक के छात्र छात्राओं की अलग अलग वर्ग में 22 दिसम्बर को प्रतियोगिता होगी।
महिला पुरुष वर्गों में बिजेता व उपविजेता टीमों को स्मृति चिन्ह के साथ क्रमशः तीन तीन किलो जलेबी के साथ इक्कीस ,इक्कीस सौ नकद पुरुस्कार व द्वितीय स्थान पाने वाली टीमाँ को ग्यारह ग्यारह सौ नकद व दो दो किलो जलेबी दी जाएंगी। तृतीय स्थान पाने वाली टीमों को एक एक किलो जलेबी सान्तवना पुरुस्कार दी जाएंगी।फाइनल मैच के दो सर्वोत्तम खिलाड़ियों को एक एक किलो जलेबी दी जाएंगी।
छात्र-छात्राओं की विजेता उपविजेता टीमों को स्मृति चिन्ह,जलेबी व लेखन सामग्री पुरुस्कार स्वरूप दी जाएंगी।
प्रत्येक टीम में पांच पांच खिलाड़ी ही प्रतिभाग कर पाएंगे।प्रतियोगिता की व्यवस्था और संचालन की जिम्मेदारी कोषाध्यक्ष दुर्गेश कुमार को सौंपी गई। बैठक की अध्यक्षता कुंजिका प्रसाद उनियाल और संचालन गबर सिंह भण्डारी ने किया। बैठक में अध्यक्ष कुंजिका प्रसाद उनियाल,महासचिव राजेश कुमार,कोषाध्पक्ष दुर्गेश कुमार, सुरेश मुयाल,ताजबर कुमार आदि लोग मौजूद थे।