प्रदीप कुमार
देहरादून/श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने भारतीय जनता पार्टी के नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत” गांव वासी” के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
शोक संदेश में डॉक्टर घिल्डियाल ने कहा है, कि मोहन सिंह रावत “गांववासी” खांटी जनसंघ के नेता रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तित्व से अत्यधिक प्रभावित गांव वासी ने सन 80 और 90 के दशक में उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा में होने के बावजूद उदारवादी प्रकृति के व्यक्ति थे, जाति -पांति की राजनीति से कोसों दूर रहने वाले गांव वासी ने विपरीत परिस्थितियों में चुनाव लड़कर 1996 में पौड़ी विधानसभा क्षेत्र में सभी विरोधी प्रत्याशियों की जमानत जप्त करवा दी थी।
उनके साथ बिताए हुए समय को याद करते हुए आचार्य घिल्डियाल ने कहा कि सन 1988 में स्कूली शिक्षा के दौरान वह गांव वासी जी के संपर्क में आए थे, और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में रहते हुए उनसे समाज सेवा के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला, बताया कि वह कार्यकर्ताओं का इतना सम्मान करते थे, कि सन 2008 में होटल गंगा व्यू ऋषिकेश में उनकी शादी में भी शामिल हुए थे/ उन्हें ज्योतिष में हस्त रेखाओं का अच्छा ज्ञान था,जब भी वह उनसे मिलते थे तो ज्योतिषी पर अवश्य डिस्कशन होता था,इसके साथ-साथ वह पूर्ण रूप से संत प्रवृत्ति के व्यक्ति भी थे।
ज्योतिष रत्न ने कहा कि आज उस परम् पवित्र मार्गशीर्ष मास जिसको गीता में भगवान श्री कृष्ण नें “मासोहम मार्गशीर्षस्मी”( हे अर्जुन महीनों में मैं मार्गशीर्ष का महीना हूं )कहा है, उसकी एकादशी तिथि पर उनके निधन ने साबित कर दिया है,कि वह भगवान के परम भक्त थे।