सहसपुर- रविवार को केंद्र सरकार की अभूतपूर्व पहल विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत विधानसभा सहसपुर की ग्राम पंचायत होरावाला और ग्राम पंचायत रामपुर कलां में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विधायक सहदेव सिंह पुंडीर द्वारा की गई।
इस दौरान विभिन्न विभागीय कर्मचारियों व स्वयं सहायता समूह के द्वारा स्टॉल एवं प्रदर्शनी लगाई गई और क्षेत्रीय जनता को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं और आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी पंजीकरण जैसी सुविधाएं भी लोगो को मुहैया कराई गई।
विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने कहा गरीब कल्याण को समर्पित मोदी सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता को और बढ़ाने व इनका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने के उद्देश्य से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ शुरू की गयी है।
विधायक ने इस दौरान सभी से आग्रह किया कि केंद्र सरकार की योजनाओं और सुविधाओं का लाभ अब तक जो नहीं उठा पाए हैं, वे विकसित भारत संकल्प यात्रा से जरूर जुड़ें।
इस दौरान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी रमेश चंद्र शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी नंद लाल, ग्राम प्रधान होरावाला प्रिया रावत, ग्राम प्रधान रामपुर तनवीर अली, मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह, प्रदीप गुप्ता, सिद्धार्थ चौधरी, संजय नौटियाल आदि भी उपस्थित रहें