देहरादून- विधानसभा सहसपुर के अंतर्गत विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने ग्राम तिलवाडी में मार्ग निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
विधायक के द्वारा खनन न्यास निधि के अंतर्गत ग्राम तिलवाड़ी अपर में राजेंद्र सिंह के घर की ओर एवं ट्यूबवेल से रंजोर नेगी के घर की ओर जाने वाले दो मार्ग निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया, जिन्हे क्रमशः ₹ 13.05 लाख और ₹ 6.00 लाख की लागत से पूर्ण किया जायेगा। दोनों मार्गो की कुल लंबाई लगभग 450 मीटर हैं।
इस दौरान समस्त क्षेत्रवासियों ने विधायक को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका धन्यवाद किया और मिठाई बांटी।
विधायक ने कहा सहसपुर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में अलग अलग मद में निर्माण कार्य कराए जा रहे है जो निरंतर जारी रहेंगे। सहसपुर को आदर्श विधानसभा के रूप में विकसित करना उनका लक्ष्य है, जिस क्रम में विकास कार्यों के प्रति वह निरंतर कटिबद्ध हैं।
इस दौरान ग्राम प्रधान पूर्णिमा नेगी, विनीत नेगी, सुखदेव फरस्वान समेत अतुल पवार ,दीपिका, शशि देवी,राजेंद्र सिंह, शमशेर सिंह,गामा सिंह,ऋषि ,संतोष सिंह,गजेंद्र सिंह,सुरेश आदि ग्रामवासी भी उपस्थित रहें।