मनोज सिंह
हरिद्वार- घर से नाराज होकर गाजियाबाद पहुंची नाबालिक, हरिद्वार पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपर्द, बिटिया के मिलने पर परिजनों ने हरिद्वार पुलिस का किया धन्यवाद
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 10/11/2023 को आशीष भटनागर निवासी गोल गुरुद्वारा कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा 112 पर सूचना दी कि उनकी पुत्री रीत भटनागर सुबह संमय 7.00 बजे स्कूल के लिए निकली थी। स्कूल द्वारा सूचना दी तुम्हारी पुत्री रीत भटनागर अभी तक स्कूल नहीं पहुंची है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक्शन में आई हरिद्वार पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर स्कूल सहित कई सीसीटीवी कैमरों को चेक कर उक्त नाबालिक के संबंध में सिटी कंट्रोल रूम, डीसीआरबी व अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रसार प्रचार किया गया।
संभावित स्थानों पर नाबालिक की तलाश कर, सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करने के परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा नाबालिक को गाजियाबाद से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।
परिजनों व आम जनता द्वारा हरिद्वार पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
पुलिस टीम
1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर विजय सिंह
3-वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष सेमवाल
2-प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर
3-का0838 अमित गौड
4-का0474 राजेश बिष्ट
5-का0146 कविता रावत