970 ग्राम चरस के साथ दबोचा नशा तस्कर

नशे के गोरखधंधे से दूसरों का घर उजाड़ कर खुद के आशियाने बनाने वालों का ध्वस्त होगा नेटवर्क:: एसएसपी

मनोज सिंह

हरिद्वार- एसएसपी की बेजोड़ कार्यशैली से लगातार पकड़ में आ रहे “काले तस्कर”, देवभूमि हरिद्वार को नशा मुक्त बनाने में हरिद्वार पुलिस अहम भूमिका निभा रही, हरिद्वार पुलिस की एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई से नशा कारोबारियों की बड़ी मछलियों में मचा हड़कंप, कोतवाली रानीपुर पुलिस ने 970 ग्राम चरस के साथ नशा तस्कर दबोचा,

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में हरिद्वार पुलिस नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही कर रही है।

एसएसपी की लीडरशिप में काम कर रही हरिद्वार पुलिस द्वारा नशे का कारोबार कर धर्मनगरी का माहौल बिगाड़ने वाले नशा तस्करों का नेटवर्क ध्वस्त कर देवभूमि को नशा मुक्त करने में अहम भूमिका निभा रही है।

इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर रोह नदी पुल के पास से अभियुक्त सोनू पुत्र रामस्वरूप को 970 ग्राम चरस के साथ दबोचने में सफलता हासिल की।

नाम पता अभियुक्त
सोनू पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम बाखरपुर थाना लक्सर हरिद्वार

बरामदगी-
970 ग्राम अवैध चरस

पुलिस टीम-
1- नरेन्द्र सिंह बिष्ट, SHO रानीपुर
2- व0उ0नि0 नितिन चौहान
3- उ0नि0 अर्जुन कुमार
4- का0 721 महेन्द्र तोमर
5- का0 600 अशोक