नशे का काला कारोबार करने वाले हो जाए सचेत, एक एक कर सभी जाएंगे जेल:: एसएसपी हरिद्वार
मनोज सिंह
हरिद्वार-देवभूमि को नशा मुक्त करने में जुटी हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही से नशा तस्करों के हौसले पस्त,एसएसपी की लीडरशिप में लगातार नशा तस्कर पकड़ में आ रहे है, कोतवाली गंगनहर पुलिस ने लाखों ₹ की स्मैक के साथ दबोचा नशा तस्कर, 54.2 ग्राम स्मैक बरामद की है,आरोपी बरेली से स्मैक लेकर हरिद्वार तस्करी करता था,
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व में काम कर रही हरिद्वार पुलिस लगातार नशा तस्करों को दबोचने में सफलता हासिल कर रही है।
समाज में नशा बेच कर जहर घोलने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही के क्रम में पुलिस टीम द्वारा साउथ प्रीत विहार तिराहा निकट द्वितीय अंडरपास रुड़की से अभियुक्त नासिर पुत्र अब्दुल हमीद को 54.2 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रोनिक तराजू के साथ दबोचा गया।
नाम पता अभियुक्त-
1- नासिर पुत्र अब्दुल हमीद निवासी ग्राम बिदौरिया थाना सी0 बी0 गंज जिला बरेली उ0प्र0
बरामदगी का विवरणः-
1- 54.2 ग्राम अवैध स्मैक
2- 01 इलैक्ट्रानिक तराजू
3- 01 अदद मोबाईल सेमसंग
पुलिस टीम का विवरणः-
1- अमरजीत सिंह (SHO गंगनहर)
2- उ0नि0 विपिन कुमार
3- हे0का0 365 अमित शर्मा
4- हे0का0 261 युनूस बेग
5- कां0 879 राकेश राणा